Advertisment

जब रिजेक्ट हो गया था स्वर कोकिला की आवाज से सजा ये सुपरहिट गाना

ताजा खबर: लता मंगेशकर की आवाज से सजा फिल्म 'वो कौन थी'  का सुपरहिट गाना 'लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो ना हो'  आज भी दर्शकों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है.

New Update
lata mangeshkar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज से सजा फिल्म 'वो कौन थी'  का सुपरहिट गाना 'लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो ना हो'  आज भी दर्शकों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है. इस गाने को रिलीज हुए करीब 61  साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी गाने का जादू बरकरार है. 

इस सॉन्ग का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे निर्देशक राज खोसला

प्रतिष्ठित बॉलीवुड निर्देशक राज खोसला की जीवनी इस साल होगी रिलीज़ | द  बालकनी स्टोरीज़

यह गाना आज भी लोगों द्वारा गुनगुनाया जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि इस सुपरहिट गाने को पहले फिल्म में लेने से ही इनकार कर दिया गया था. जी हाँ यह बात बिलकुल सच है. दरअसल हुआ यूँ था कि निर्देशक राज खोसला नहीं चाहते थे कि यह गाना फिल्म का हिस्सा बने. इस बात से फिल्म के संगीतकार मदन-मोहन काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने एक्टर मनोज कुमार से कहा कि 'आप एक बार फिर राज खोसला से फिल्म के इस गाने को लेकर बात करे और उन्हें ये गाना एक बार सुनाए.’ 

lag ja gale song, lag ja gale, Bollywood song, hit song, Lag Jaa Gale, Sadhana, Lata Mangeshkar, Woh Kaun Thi, Romantic song, madan mohan, manoj kumar, Raj Khosla, Sadhana, Manoj Kumar, Prem Chopra, lag ja gale behind story, unknown story of lah ja gale song, entertainment, jansatta
मनोज कुमार ने मदन-मोहन की बात मान ली और निर्देशक को यह गाना सुनाया. जब राज खोसला ने इस गाने को दोबारा सुना तो वह इस गाने पर अपना दिल हार बैठे. उन्होंने तुरंत गाने को फिल्म में लेने के लिए हामी भर दी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस गाने को आपने पहली बार में क्यों रिजेक्ट कर दिया था. तब वह बड़े शर्मिंदा होते हुए बोले, “उस समय मेरा ध्यान कहीं और रहा होगा, नहीं तो यह गाना भला कौन रिजेक्ट कर सकता है.” उनकी इस बात के बाद  'लग जा गले’ गाने को फिल्म का हिस्सा बनाया गया और उनका यह फैसला न सिर्फ  फिल्म के लिए बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए भी अच्छा साबित हुआ. 

1964  में आई फिल्म ‘वो कौन थी’ के इस गाने को अभिनेता मनोज कुमार और साधना पर फिल्माया गया था. गाने के फिल्मांकन की बात करे तो इसमें मनोज और साधना दोनों चांदनी रात में एक- दूसरे से रोमांस करते दिखाए गए है. 'लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो ना हो'   इतना बड़ा हिट रहा कि इसका रीमिक्स भी बनाया गया, जो अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में देखने को मिला. बात करे इस गाने की तो, लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से गाने को अमर बना दिया. गाने में उनकी आवाज का ऐसा जादू था कि इसने सभी के दिलों में हमेशा -हमेशा के लिए जगह बना ली. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में

Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील

Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह

मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत

Advertisment
Latest Stories