/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/hardik-pandya-and-mahieka-sharma-2025-09-16-10-34-19.jpeg)
Who Is Mahieka Sharma? टीम इंडिया के ऑलराउंडरहार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ है. नताशा स्टेनकोविक से होने (Natasa Stankovic And Hardik Pandya Divorce) और सिंगर जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) संग जुड़ी अफवाहों (Hardik Pandya Rumoured Girlfriend Mahieka Sharma) के बाद अब खबरें हैं कि हार्दिक का नाम मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा है. फैन्स क्रिकेटर की इस कथित नई रोमांस लाइफ को लेकर काफ़ी उत्साहित और जिज्ञासु नजर आ रहे हैं. वहीं अब फैंस का यहीं सवाल हैं कि आखिर माहिका शर्मा कौन हैं?
कौन हैं माहिका शर्मा? (Who is Mahieka Sharma)
बता दें माहिका शर्मा एक पॉपुलर मॉडल हैं, जिन्होंने टॉप डिज़ाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है और मियुजिक वीडियो और शॉट फिल्मों में दिखाई दी हैं. उन्होंने टॉप ब्रांडों के साथ काम किया है, उन्होंने इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है और पॉपुलर फैशन मैग्जीनद्वारा फैशन जगत के उभरते सितारों में से एक के रूप में चित्रित किया गया है.
ऐसे मिली डेटिंग की अफवाहों को हवा (Hardik Pandya And Mahieka Sharma)
यह अफवाहें तब शुरू हुई जब रेडिट पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक सेल्फी के बैकग्राउंड में एक शख्स की धुंधली झलक दिखाई दे रही थी. इसके बाद एक पोस्ट में जर्सी नंबर 33 का ज़िक्र था, जिसे अक्सर हार्दिक पांड्या से जोड़कर देखा ( Hardik Pandya Mahieka Sharma Relationship) जाता है. जिससे फैंस के बीच क्रिकेटर की निजी जिंदगी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई. इन तमाम अटकलों को तब और बल मिला जब लोगों ने देखा कि हार्दिक और माहिका दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
साल 2024 में हुआ था नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक (Natasa Stankovic And Hardik Pandya Divorce)
बता दें आपको बता दें हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक की पुष्टि की थी. दोनों ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "4 साल साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट प्रयास किया और अपना बेस्ट दिया. हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा है. यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, क्योंकि हमने साथ में जो आनंद, आपसी सम्मान और साथ का आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया. हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन के केंद्र में रहेगा और हम दोनों साथ में उनका पालन- पोषण होंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसे उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं. हम ईमानदारी से आपसे इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं".
साल 2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी (Natasa Stankovic And Hardik Pandya Wedding)
हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के (Natasa Stankovic And Hardik Pandya Wedding) जरिए हुई थी. इसके बाद पांड्या और नताशा दोस्त बने और ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. इसके बाद जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली. पांड्या और नताशा ने इसी साल मई 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. इस कपल ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. हार्दिक पंड्या का नाम हाल ही में किससे जोड़ा जा रहा है? (Who is Hardik Pandya currently rumoured to be dating?)
A1. हाल ही में हार्दिक पंड्या का नाम मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा है.
Q2. क्या हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा का रिश्ता कन्फर्म हुआ है? (Has Hardik Pandya or Mahieka Sharma confirmed their relationship?)
A2. नहीं, दोनों की तरफ़ से अब तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
Q3. माहिका शर्मा कौन हैं? (Who is Mahieka Sharma?)
A3. माहिका शर्मा एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Q4. हार्दिक पंड्या का पहले किन-किन के साथ नाम जुड़ चुका है? (Who has Hardik Pandya been linked with in the past?)
A4. हार्दिक पंड्या का नाम पहले नताशा स्टेनकोविक और गायिका जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ चुका है.
Q5. फैन्स हार्दिक और माहिका के रिश्ते को लेकर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं? (How are fans reacting to Hardik Pandya’s alleged romance with Mahieka Sharma?)
A5. फैन्स इस कथित रिश्ते को लेकर उत्सुक हैं और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं.
Tags : hardik pandya | hardik pandya and natasha | Hardik Pandya Dating Mahieka Sharma | hardik pandya girlfriend | Hardik Pandya instagram | Hardik Pandya marriage | Hardik Pandya Natasa Stankovic | Natasa stankovic | Natasa Stankovic and Hardik Pandya | Who Is Mahieka Sharma
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर