Advertisment

Who Is Tony Beig: Nargis Fakhri ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, जाने कौन हैं एक्ट्रेस का दूल्हा

ताजा खबर: Tony Beig Nargis Fakhri Husband update: नरगिस फाखरी ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैं. एक्ट्रेस ने कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से शादी की हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Fakhri Husband
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nargis Fakhri marries longtime boyfriend Tony Beig: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैं. एक्ट्रेस ने कथित तौर पर बिजनेसमैन टोनी बेग (Tony Beig) से शादी की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने एक आलीशान पांच सितारा होटल में शादी की जोकि अपनी शादी को सार्वजनिक रूप से नजरअंदाज करते हुए नजर आए.

नरगिस ने चोरी छुपे रचाई शादी (Nargis Fakhri  Wedding Tony Beig)

Nargis Fakhri  

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका (Los Angeles) के आलीशान बेवर्ली हिल्स होटल में एक निजी समारोह में शादी की. हालांकि नरगिस फाखरी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अंतरंग शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वहीं सूत्रों ने पुष्टि की है कि नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने सुनिश्चित किया कि उनकी शादी को गुप्त रखा जाए और इस समारोह में कोई तस्वीर नहीं ली जाए. यह समारोह एक अंतरंग मामला था, जिसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद यह कपल अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड चला गया.

Nargis Fakhri  Wedding Tony Beig

साल 2022 में नरगिस ने टोनी बेग को डेट करना किया था शुरु

Nargis Fakhri and Tony Beig

नरगिस और टोनी ने कथित तौर पर 2022 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था.  हाल ही में यह कपल दुबई गया था, जहां टोनी बेग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Tony Beig Instagram Post) पर नरगिस की तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने दुबई में नए साल 2024 का स्वागत भी किया. जहां नरगिस के पूर्व प्रेमी उदय चोपड़ा भी मौजूद थे. समारोह की मेजबानी टोनी बेग ने की और अभिनेता अर्सलान गोनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएँ. क्या रात थी. धन्यवाद, टोनी बेग."


टोनी बेग कौन हैं? (Who Is Tony Beig)


टोनी बेग लॉस एंजिल्स में रहने वाले कश्मीरी बिजनेसमैन हैं. उनके निजी जीवन के बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन वे अपेक्षाकृत कम प्रोफाइल रखने में कामयाब रहे हैं खासकर अपनी पत्नी नरगिस की तुलना में. 

 नरगिस फाखरी ने कही ये बात

nargis fakri

वहीं एक इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने कहा था कि, “मैं शादी के पक्ष में नहीं हूं. आप सभी शादियों को टूटते हुए देखते हैं और लोग अपनी शादी को धोखा देते हैं. आप निंदक बन जाते हैं. शादी एक लेबल के अलावा और कुछ नहीं है”. उन्होंने अपनी स्वतंत्र जीवनशैली का भी उल्लेख करते हुए कहा, “मेरे पास अपनी संपत्ति है. मुझे किसी और की जरूरत नहीं है. मैं एक स्वतंत्र, शिक्षित महिला हूं. मैं अपना पैसा खुद कमाती हूं अपनी मां की देखभाल करती हूं. मैं अकेली हूं, इसलिए मैं जो चाहूं कर सकती हूं. किसी की अनुमति नहीं लेती और यही सबसे अच्छी बात है.”

'हाउसफुल 5' में नजर आएंगी नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri Upcoming Films)

नरगिस फाखरी की बात करें तो एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं एक्ट्रेस 'मद्रास कैफे', 'हाउसफुल 3' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.जल्द ही नरगिस फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगी.

Read More

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Advertisment
Latest Stories