ताजा खबर:एक्टर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लगभग हर फिल्म में वह अलग किरदार में होते हैं. वहीं उनकी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं'को लेकर एक्टर चर्चा में बने हुए हैं.इस फिल्म में भी वह अपने फैंस को एक नए रूप में नज़र आयेंगे. बता दें रवि जाधव के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक्टर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पंकज ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.
सोच में पड़ गए थे
मिर्जापुर अभिनेता ने बात जारी रखते हुए कहा , 'जब मुझे इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को निभाने के लिए कहा गया, तो मैं सोच में पड़ गया, क्योंकि उनका किरदार निभाना मेरे बस की बात नहीं थी। निर्माताओं ने मुझे इसके लिए सात दिन का समय दिया कि ठीक से सोच कर बताना। मैंने उन सात दिनों में अभिनय कोच से मिला, जो दूसरों की नकल करते हैं। हालांकि, फिर भी मुझे लगा कि मैं ये भूमिका नहीं निभा पाऊंगा, लेकिन निर्माताओं को मुझ पर भरोसा था और उन्होंने मुझे मना लिया।'
किरदार को लेकर थे उलझन में
एक्टर ने आगे बताया, 'मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग एक दशक हो गया है. इतने सालों में, मैंने पहली बार अपने अभिनय कोच से यह समझने के लिए संपर्क नहीं किया कि किरदार को कैसे निभाना है. अटल वाजपेयी के किरदार को लेकर मैं बहुत उलझन में था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उनका किरदार मैं कैसे निभाउंगा. हालांकि, उनके बहुत सारे वीडियो ऑनलाइन हैं, लेकिन मैं किसी की नकल करना नहीं जानता.'
अमर रहेगा किरदार
पंकज ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा यह किरदार हमेशा अमर रहेगा, इसलिए कैमरे पर उन्हे निभाते समय मुझे उनकी अंतरात्मा को समझना पड़ा. मैंने उनके हाव-भाव, बातचीत करने का तरीका और रुकने के अंदाज पर ध्यान केंद्रित किया. अब मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि फिल्म देखने के बाद लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. रवि जाधव द्वारा निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित, मैं अटल हूं का निर्माण भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो द्वारा किया गया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, राजा रमेशकुमार सेवक, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल कपूर नायर, हर्षद कुमार, प्रसन्ना केतकर, हरेश खत्री, पाउला मैकग्लिन, गौरी सुखटंकर भी हैं. यह 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Pankaj tripathi, ravi jadhav, rishi virmani, atal bihari vajpayee, main atal hoon, main atal hoon actor pankaj tripathi
Read More:
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बनेगा सीक्वल
एनिमल फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा ने अवॉर्ड शो का उड़ाया मजाक
राइटिंग में उपलब्धि पर अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को बताया सुपरवुमन
क्यों मुमताज के साथ एक्ट्रेस वैजंतीमाला का रवैया नहीं था ख़ास