Advertisment

Ramayana Latest News: रामायण में सिर्फ रावण के किरदार पर क्यों थी Yash की नजर, एक्टर ने बताई वजह

ताजा खबर: Ramayana Latest Update: रामायण में यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. इस बीच यश ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि आखिर वह रावण का किरदार क्यों निभाना चाहते हैं.

New Update
Ramayana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ramayana Latest Update: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित एपिक ड्रामा फिल्म 'रामायण' (Ramayana) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. यही नहीं फिल्म में साउथ एक्टर यश (Yash) रावण की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच यश (Yash) ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि आखिर वह रावण का किरदार क्यों निभाना चाहते हैं.

इस वजह से रावण की भूमिका निभाना चाहते हैं यश

yash

दरअसल, यश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू (Yash Latest Interview) में कहा, "यह एक बहुत ही आकर्षक किरदार है. मैं इसे किसी और कारण से नहीं निभाता. अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं रामायण में कोई और किरदार निभाना चाहता हूं, तो शायद नहीं. मेरे लिए, एक एक्टर के तौर पर निभाने के लिए रावण सबसे रोमांचक किरदार है. मुझे इस खास किरदार की बारीकियां और बारीकियां पसंद हैं. इस किरदार को अलग तरीके से पेश करने की बहुत गुंजाइश है".

यश ने शुरु की रामायण की शूटिंग

YASH

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यश ने मुंबई में रामायण की शूटिंग शुरु कर दी हैं. यह शेड्यूल मुख्य रुप से गहन युद्ध सीन्स पर केंद्रीत हैं जोकि अक्सा बीच पर फिल्माए जा रहे हैं. वहीं टीम मुंबई के अक्सा बीच पर कुछ महत्वपूर्ण युद्ध सीन्स की शूटिंग करेंगी. खबरें यह भी हैं कि रणबीर कपूर यश के साख शामिल नहीं होंगे.इस हिस्से को पूरा करने के बाद, टीम फिल्मांकन के अगले चरण के लिए दहिसर के एक स्टूडियो में शिफ्ट हो जाएगी.

बड़े पैमाने पर बनाया गया हैं फिल्म का सेट

yash

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "युद्ध के हिस्से को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसमें एक्शन कोरियोग्राफी रावण की रणनीतिक शक्ति को दर्शाने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह ग्रीन स्क्रीन शॉट्स और जमीन पर शूट किए गए शॉट्स का संयोजन होगा और इसमें भारी VFX काम शामिल होगा. इस सेट पीस में रणबीर की मौजूदगी की जरूरत नहीं है क्योंकि यह राम-रावण का आमना-सामना नहीं है. इस चरण के लिए अन्य प्रमुख कलाकार यश के साथ शामिल हुए हैं".

दिवाली 2026 में रिलीज होगा रामायण का पहला पार्ट

वहीं नवंबर 2024 को मेकर्स ने फिल्म रामायण की रिलीज डेट जारी की थी. रामायण की रिलीज डेट बताते हुए मेकर्स ने लिखा, "एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान प्रयास शुरू किया था, जिसने 5000 से ज़्यादा सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है. और आज, मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूँ क्योंकि हमारी टीमें सिर्फ एक ही उद्देश्य के साथ अथक परिश्रम कर रही हैं: हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारी "रामायण" का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और आश्चर्यजनक रूपांतर दुनिया भर के लोगों के सामने पेश करना. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं... भाग 1 दिवाली 2026 में और भाग 2 दिवाली 2027 में. हमारे पूरे रामायण परिवार की ओर से".

Read More

Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल

Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर

Advertisment
Latest Stories