Yash और Sunny Deol इस दिन शुरु करेंगे रणबीर कपूर की Ramayana की शूटिंग

ताजा खबर: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच रामायण को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसको लेकर फैंस खुश हो सकते हैं.

New Update
Ramayana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित एपिक ड्रामा फिल्म रामायण काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिलहाल मुंबई के फिल्म सिटी में जोश मैदान और हेलीपैड में सेट बनाकर रामायण की शूटिंग जोरों पर चल रही है. इस बीच रामायण को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसको लेकर फैंस खुश हो सकते हैं.

रावण के किरदार में नजर आएंगे यश

KGF Actor Yash reportedly approached to play Ravan in Nitesh Tiwari Ramayan  as Ranbir Kapoor may play Lord Ram - Entertainment News India रावण बनेंगे यश  तो प्रभु राम का किरदार निभाएगा

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, "यश ने रामायण में अपने किरदार के लिए कई लुक टेस्ट दिए हैं और दिसंबर 2024 में शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह अपनी अगली फिल्म, गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक का एक बड़ा हिस्सा पूरा करने के बाद महाकाव्य की ओर बढ़ेंगे. वह रामायण के सबसे जटिल पात्रों में से एक को निभाने के लिए उत्साहित हैं".यश फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे.

सनी देओल इस दिन शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग शुरु

Sunny Deol | As Pressure Mounts On Sunny Deol, Suneel Darshan Shares His  Legal Battle With Actor: Still Await Justice | Exclusive | Times Now

वहीं रिपोर्ट में आगे कहा, "बॉर्डर 2 पर अपना काम खत्म करने के बाद सनी देओल रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे. रणबीर की तरह सनी देओल ने भी रामायण फ्रैंचाइज में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा ​​को कई डेट्स अलॉट की हैं." सनी देओल इस फिल्म में हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. सूत्र ने यह भी बताया कि रणबीर कपूर ने अपनी शूटिंग लगभग पूरी कर ली है और बाद में यश और सनी के साथ फिल्म करेंगे. सूत्र ने कहा, "उन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा ​​को कई डेट्स आवंटित की थीं और दोनों ने तय समय से पहले शूटिंग पूरी करने में बहुत ही प्रोफेशनल तरीके अपनाए हैं".

राम की भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर

Ramayan Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Movie Will Have Two Parts Not a  Trilogy Ramayan Movie: 'रामायण' को लेकर आ गया नया अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे रणबीर  कपूर के फैंस, Bollywood

रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अरुण राजा दशरथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. लारा दत्ता भी कैकेयी का किरदार निभाएंगी.कुणाल कपूर स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. एक सूत्र ने पुष्टि की कि कुणाल रामायण के लिए रिहर्सल और कॉस्ट्यूम ट्रायल में व्यस्त हैं. हालांकि, निर्माताओं ने कुणाल के किरदार के बारे में जानकारी गुप्त रखी है. 

Read More:

Bobby Deol ने शेयर की धर्मेंद्र और सनी संग दोस्ताना रिश्ते की दास्तां

Sanam Teri Kasam 2 का हुआ एलान, हर्षवर्द्धन राणे ने शेयर की जानकारी

तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों की नई फिल्म 'Gandhari' का हुआ एलान

मुकेश अंबानी ने हॉस्पिटल पहुंचकर दीपिका-रणवीर की बेटी को दिया आशीर्वाद

 

Latest Stories