ताजा खबर: Yash As Ravana In Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) काफी दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. रामायाण को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुके हैं. वहीं कुछ समय पहले ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थी जिनमें कहा गया था कि यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है. इसी बीच अब एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार यश ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और पुष्टि की कि वह फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे.
रावण बनेंगे यश
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में यश ने बताया कि जब उन्हें पहली बार रामायण के बारे में बताया गया, तब वे DNEG और प्राइम फोकस के नमित मल्होत्रा से बात कर रहे थे. यश ने कहा कि वे उनके जुनून और इस मामले पर उनकी सोच से प्रभावित हुए. इसके बाद नमित ने उनसे पूछा कि क्या वे रावण की भूमिका के लिए फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए साउथ एक्टर ने कहा, "अगर किरदार को किरदार की तरह ही माना जाए. अगर आज ऐसा नहीं होता है, तो फिल्म नहीं बनेगी. उस तरह के बजट वाली फिल्म बनाने के लिए, आपको उस तरह के अभिनेताओं की जरूरत होती है जो एक साथ आकर प्रोजेक्ट पर काम करें. यह आपके और आपके स्टारडम से परे होना चाहिए. हमें प्रोजेक्ट और विजन को सबसे पहले रखना होगा". यश ने कहा कि वह महाकाव्य कहानी में रावण के अलावा शायद कोई और किरदार नहीं निभाएंगे.
रावण की भूमिका निभाने पर बोले यश
वहीं यश ने रावण के किरदार के बारे में आगे कहा, "यह एक बहुत ही आकर्षक किरदार है. मैं इसे किसी और कारण से नहीं करता. रामायण में, अगर आपने मुझसे पूछा होता, 'क्या आप कोई और किरदार निभाएंगे?' तो शायद नहीं. मेरे लिए, रावण एक अभिनेता के रूप में निभाने के लिए सबसे रोमांचक किरदार है, इसलिए मुझे वास्तव में उस किरदार की बारीकियाँ और रंग पसंद हैं. इसे बहुत अलग तरीके से पेश करने की बहुत गुंजाइश है. एक अभिनेता के रूप में, मैं बहुत उत्साहित हूं. उम्मीद है कि यह इसे करने का एक बहुत ही अनूठा तरीका होगा."
रामायण का प्री-प्रोडक्शन पर चल रहा हैं काम
नितेश तिवारी की रामायण का प्री-प्रोडक्शन कथित तौर पर जोरों पर है. इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर रणबीर और सई की वेशभूषा वाली फिल्म के सेट से एक लीक हुई तस्वीर वायरल हुई थी. हालांकि फिल्म की टीम ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है. निर्माताओं का लक्ष्य फिल्म को 2025 में रिलीज करना है.
राम की भूमिका निभाएंगे रणबीर कपूर
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को चुना गया है, तो वहीं लक्ष्मण की भूमिका टीवी एक्टर रवि दुबे निभाते हुए नजर आएंगे जबकि सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखे जाएंगे. इंदिरा कृष्णन रामायण में कौशल्या की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Read More:
Prabhas पर ‘जोकर’ वाले कमेंट पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी
Anurag Basu की Kishore Kumar की बायोपिक में शामिल होंंगे Aamir Khan?
बगैर सोशल मीडिया की जिंदगी बिताने को लेकर बोली Kajol
Aashiqui 3 में नजर आएंगी Shraddha Kapoor, एक्ट्रेस ने दिया हिंट