'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' की स्टारकास्ट ने मनाया 17 साल का जश्न
भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने 17 शानदार साल और 4,460...
ताजा खबर: भारतीय टेलीविज़न की दुनिया में अगर किसी शो ने सालों तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखी है, तो वह है "तारक मेहता का उल्टा चश्मा". यह शो पिछले 16 वर्षों से न केवल टेलीविजन पर बल्कि यूट्यूब, ओटीटी और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी धाक जमाए हुए है. शो के किरदार आज किसी परिवार के सदस्य जैसे बन गए हैं, जिन्हें लोग बेहद प्यार करते हैं.इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शो के सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कलाकार हैं.
FilmiBeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये की फीस दी जाती है. यह फीस उनके योगदान और किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए वाजिब मानी जाती है.अमित भट्ट, जो जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा की भूमिका में नजर आते हैं, उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 80,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे और भिड़े मास्टर का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को प्रति एपिसोड 65,000 से 80,000 रुपये तक की फीस मिलती है.शो में पत्रकार पोपटलाल के किरदार में नजर आने वाले श्याम पाठक भी काफी चर्चित हैं और उन्हें भी 80,000 रुपये प्रति एपिसोड की फीस दी जाती है. वहीं बबीता जी के किरदार से फैंस के दिलों में राज करने वाली मुनमुन दत्ता को प्रति एपिसोड 35,000 से 50,000 रुपये तक का भुगतान किया जाता है.
हालांकि यह आंकड़े पूरी तरह से पुष्टि नहीं किए गए हैं और मायापुरी ने इनकी प्रामाणिकता की कोई गारंटी नहीं दी है. फिर भी ये आँकड़े शो की लोकप्रियता और कलाकारों की मेहनत का अंदाज़ा ज़रूर देते हैं.असित कुमार मोदी, जो इस शो के निर्माता हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने TMKOC यूनिवर्स बनाने का विचार इसी वजह से किया क्योंकि लोग पिछले 15-16 वर्षों से इन किरदारों को बेहद पसंद कर रहे हैं. आज जेठालाल, दयाबेन, बबीता, भिड़े, सोढ़ी जैसे किरदार घर-घर में पहचाने जाते हैं और हर आयु वर्ग के लोग इनसे जुड़ाव महसूस करते हैं."तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सिर्फ एक कॉमेडी शो नहीं बल्कि भारत के टेलीविज़न इतिहास का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. और इसके कलाकारों की लोकप्रियता ही इसकी असली पूंजी है.
Abhinav Shukla ने Asim Riaz को सुनाई खरी-खोटी, पत्नी Rubina के लिए लिया स्टैंड
Priyanka Chahar Choudhary ने Ankit Gupta संग ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
Jab We Met: Bobby Deol ने बिछाई थी 'जब वी मेट' की नींव, पर Shahid Kapoor ने इस तरह मारी थी बाज़ी
भारतीय टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने 17 शानदार साल और 4,460...
ताजा खबर: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में गोली हाथी की भूमिका निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ने के बारे में खुलकर बात की है.