/mayapuri/media/media_files/2025/08/01/yuzvendra-chahal-reacts-to-rumours-of-dating-rj-mahvash-she-was-called-a-home-breaker-i-felt-very-bad-2025-08-01-10-42-05.jpeg)
Yuzvendra Chahal reacts to rumours of dating RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इस साल की शुरुआत में अलग हो गए थे. दोनों ने 2020 में शादी की थी जिसके बाद उन्होंने 20 मार्च 2025 को एक- दूसरे से तलाक ले लिया. धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद, सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल के आरजे महवश (RJ Mahvash) को डेट करने की अफवाहें फैलने लगीं. वहीं अब पहली बार युजवेंद्र ने आरजे महवश के साथ अपने रिश्ते को लेकर सच्चाई बताई है. साथ ही उन्होंने दोबारा प्यार में पड़ने के सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'मुझे खुद को संभालने की जरूरत है'- युजवेंद्र चहल
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आरजे महवश के साथ रिश्ते में होने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. लोग जो चाहें सोच सकते हैं." वहीं क्रिकेटर से दोबारा प्यार में पड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया, "इसमें समय लगेगा. मुझे खुद को संभालने की जरूरत है. मुझे दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता, लेकिन मैं उस शख्स को खोने से डरता हूं क्योंकि मैं पूरे दिल से जुड़ जाता हूं".
युजवेंद्र चहल को आया था आत्महत्या करने का विचार
वहीं बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, "मैं लगातार तलाक के बारे में सोच रहा था. मैं मुश्किल से सो पा रहा था, शायद रात में एक या दो घंटे. मुझे लग रहा था कि मेरी ज़िंदगी नियंत्रण से बाहर हो रही है. मैं मानसिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह थक चुका था. तभी मेरे मन में आत्महत्या के विचार आने लगे. मैंने ठीक होने के लिए क्रिकेट से 45 दिनों का ब्रेक भी लिया था. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, मैं अपने सबसे बुरे दुश्मनों के लिए भी ऐसी परिस्थितियां नहीं चाहूंगा जो मैंने झेली हैं".
आरजे महवश से जुड़ी अफवाहों पर बोले क्रिकेटर
इसके साथ- साथ आरजे महवश से जुड़ी अफवाहों पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने बताया कि कैसे ऑनलाइन अटकलों ने उन दोनों पर भारी असर डाला. उन्होंने कहा, "पहली बार, जब मुझे किसी के साथ देखा गया, तो लोगों ने तुरंत हमें जोड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने भी इस पर सफाई दी, लेकिन उनके लिए यह बहुत मुश्किल था. उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया... लोगों ने बहुत बुरी बातें कहीं. मुझे बहुत बुरा लगा." चहल ने कहा कि आरजे महवश ने उनके जीवन के सबसे बुरे दौर में उनका साथ दिया था और उन्हें यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें अनावश्यक विवादों में घसीटा जा रहा है.
Tags : yuzvendra chahal affair rj mahvash | Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash video | Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce | Yuzvendra Chahal Net Worth | Yuzvendra chahal new gf | rj mahvash net worth | Dhanashree Verma Net Worth | Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce
Read More