Advertisment

Zaira Wasim: ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

ताजा खबर: Zaira Wasim: ‘दंगल’ से मशहूर हुई पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं

New Update
Zaira Wasim
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Zaira Wasim: ‘दंगल’ से मशहूर हुई पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस हैरान रह गए. तस्वीरों में जायरा बेहद खुश (Zaira Wasim Got Married) और सादगी भरे अंदाज़ में नजर आ रही हैं. बता दें जायरा वसीम ने साल 2019 में धार्मिक कारणों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

Advertisment

Shah Rukh Khan Film Festival: Shah Rukh Khan की विरासत को सम्मान देगा फिल्म फेस्टिवल

जायरा वसीम ने शेयर की निकाह की तस्वीरें (Zaira Wasim shares first photos Nikah ceremony) 

आपको बता दें जायरा वसीम ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपनी निकाह (Zaira Wasim Photos) की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस निकाह के पेपर पर साइन करते और कैमरे की तरफ पीठ करके पोज (Zaira Wasim shares first photos Nikah ceremony)  देते हुए दिखाया गया है. जायरा ने अपने पति का नाम या चेहरा नहीं बताया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,“कुबूल है x3”.

Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग

दंगल में नजर आई थी जायरा वसीम (Zaira Wasim Career)

zaira wasimआपकी जानकारी के लिए बता दें कि जायरा वसीम साल 2016 में आमिर खान स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू करके मशहूर हुईं. मशहूर पहलवान गीता फोगट के बचपन के रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड मिला. नितेश तिवारी की डायरेक्ट की हुई यह फ़िल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई. इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में नजर आईं, जो अद्वैत चंदन की लिखी और डायरेक्ट की हुई एक म्यूजिकल ड्रामा है. ज़ायरा के साथ आमिर खान, मेहर विज और राज अर्जुन स्टारर यह फ़िल्म एक टीनएज लड़की के सफर को दिखाती है जो समाज की रुकावटों के बावजूद सिंगर बनने का पक्का इरादा रखती है.

साल 2029 में जायरा वसीम ने इंडस्ट्री को कह दिया था अलविदा

zaira wasim

बता दें जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट की घोषणा की.  उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “मैं यह मानना ​​चाहती हूं कि मैं अपनी इस पहचान, यानी अपने काम से सच में खुश नहीं हूं. बहुत लंबे समय से ऐसा लग रहा है कि मैं कोई और बनने के लिए संघर्ष कर रही हूं.”

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1: ज़ायरा वसीम कौन हैं? (Who is Zaira Wasim?)

उ.1: ज़ायरा वसीम एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने गीता फोगाट का किरदार निभाया था.

प्र.2: ज़ायरा वसीम ने कब निकाह किया? (When did Zaira Wasim get married?)

उ.2: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ायरा वसीम ने हाल ही में निकाह किया और शुक्रवार शाम को अपने निकाह की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.

प्र.3: ज़ायरा वसीम ने निकाह की तस्वीरें कहाँ साझा कीं? (Where did she share her Nikah photos?)

उ.3: उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

प्र.4: क्या ज़ायरा वसीम के पति की पहचान सामने आई है? (Has Zaira revealed her husband’s identity?)

उ.4: अब तक ज़ायरा वसीम ने अपने पति के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

प्र.5: ज़ायरा वसीम के निकाह पर फैन्स की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react to her Nikah photos?)

उ.5: सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब बधाइयाँ दीं और उनकी सादगी की तारीफ की.

Tags : Zaira Wasim | dangal actress zaira wasim | Zaira Wasim Trolled | Zaira Wasim Got Married

Read More

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Advertisment
Latest Stories