/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/zubeen-garg-2025-10-01-10-37-21.png)
ताजा खबर: Zubeen Garg : असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 19 सितंबर को उनकी मौत की खबर सामने आई थी और 23 सितंबर को उनके पैतृक गांव कमरकुची में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जुबीन की मौत सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान तैरते वक्त डूबने से हुई. लेकिन घटना की परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए और तभी से असम पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
दिल्ली और गुरुग्राम से हुई गिरफ्तारी (Zubeen Garg)
#WATCH | Zubeen Garg death case | The CJM (Chief Judicial Magistrate) of Kamrup (Meto) district sends Shyamkanu Mahanta and Siddharth Sharma to 14-day Police Custody. Visuals of them being brought to the CID office in Guwahati.
— ANI (@ANI) October 1, 2025
Shyamkanu Mahanta was the main organiser of the… pic.twitter.com/Yn2V9B3BZY
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अहम गिरफ्तारियां की हैं. गायक जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को पुलिस ने हिरासत में लिया है.श्यामकानु महंत को पुलिस ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया. दोनों को गुवाहाटी लाया गया है और अदालत के आदेश पर उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में रखा जाएगा.
SIT कर रही है मामले की जांच
गायक की मौत के बाद असम सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था. SIT ने महंत, सरमा, सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों और महोत्सव में शामिल कई लोगों से पूछताछ की है. टीम लगातार नए सबूत जुटाने में लगी हुई है ताकि यह साफ हो सके कि जुबीन की मौत एक हादसा थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है.
क्यों बढ़ा शक?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जुबीन की मौत को डूबने से हुई दुर्घटना बताया गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं जिनसे मामला संदिग्ध लगता है. यॉट पार्टी के दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद कई विरोधाभासी बयान सामने आए हैं. यही वजह है कि पुलिस ने अब गिरफ्तारी कर मामले को और सख्ती से जांचने का फैसला लिया
FAQ
Q1. जुबीन मामला क्या है?
जुबीन मामले से जुड़ी यह एक विवादित घटना है, जिसमें पुलिस जांच चल रही है और कई लोगों पर संलिप्तता का शक है.
Q2. अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं?
ताज़ा अपडेट के अनुसार, दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Q3. गिरफ्तार आरोपियों को कितने दिन की पुलिस हिरासत मिली है?
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.
Q4. पुलिस हिरासत का मतलब क्या है?
पुलिस हिरासत का मतलब है कि आरोपी पुलिस की कस्टडी में रहेंगे और उनसे लगातार पूछताछ की जाएगी.
Q5. आगे की सुनवाई कब होगी?
पुलिस जांच पूरी होने के बाद अदालत में अगली सुनवाई होगी, जिसमें हिरासत बढ़ाने या न्यायिक हिरासत पर फैसला हो सकता है.
Singer Zubeen Garg Dies | Zubeen Garg songs
Read More
Janhvi Kapoor : श्रीदेवी थीं गोविंदा की फैन, वरुण के जुड़वा 2 पर जान्हवी ने याद किया रिएक्शन
Bigg Boss 19 Nominations: छठे हफ्ते में हुआ बड़ा धमाका, 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
Aasif Sheikh: 35 महिला किरदार निभा चुके हैं आसिफ शेख, बोले "मेरे लिए किरदार..."