छोटा भीम की भव्य गाथा को फिर से लिखकर नीरज विक्रम का सपना हुआ पूरा
''उत्साह से भरी एक शाम में, "छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान" की विशेष स्क्रीनिंग हुई, जिसमें हर तरफ से फिल्म प्रेमी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भारत के सबसे प्रिय एनिमेटेड करैक्टर में से एक, छोटा भीम के एक्शन और साहसिक कार्य को दिखाया गया है.