Advertisment

Rajshree Thakur ने मुंबई लोकल में मनाया महिलाओं के जज़्बे का जश्न

टेलीविज़न: ज़ी टीवी के शो ‘बस इतना सा ख्वाब‘ की राजश्री ठाकुर ने मुंबई की उन अनगिनत महिलाओं का सम्मान किया, जो हर दिन अपने घर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं

New Update
Rajshree Thakur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कहानियां अक्सर स्क्रीन से आगे बढ़कर दर्शकों से गहरा रिश्ता बना लेती हैं, और ज़ी टीवी का ताजातरीन शो ‘बस इतना सा ख्वाब‘ इस बात की शानदार मिसाल है. यह शो सपनों और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन पर आधारित है. इस संदेश को और गहराई से लोगों तक पहुंचाने के लिए शो की मुख्य अदाकारा राजश्री ठाकुर, जो अवनी त्रिवेदी का किरदार निभा रही हैं, मुंबई की पहचान लोकल ट्रेन के ज़रिए शहर के दिल तक पहुंचीं.

राजश्री ठाकुर ने कही ये बात

राजश्री ठाकुर ने मुंबई की मेहनती महिलाओं के जज़्बे को सराहा, जो हर दिन कई जिम्मेदारियां निभाती हैं. उन्होंने लोकल ट्रेन में महिला यात्रियों को चौंकाते हुए उनसे उनके संघर्ष और सफलताओं पर दिल से चर्चा की. सफर के दौरान उन्होंने अंताक्षरी खेली और मुंबई का मशहूर नाश्ता वड़ा पाव भी साझा किया. यह सफर महिलाओं की ताकत, मेहनत और जज़्बे का जश्न था.

इस अनुभव पर बात करते हुए राजश्री ने कहा, ‘‘बस इतना सा ख्वाब की अवनी के रूप में, मुझे एक ऐसी महिला का किरदार निभाने का मौका मिला, जो अपने परिवार के बड़े घर के सपने को पूरा करने के लिए घर से बाहर कदम रखती है, लेकिन साथ ही घर की जिम्मेदारियों से भी जुड़ी रहती है. ट्रेन में इन महिलाओं से मिलना और उनकी कहानियां सुनना मेरे लिए बहुत खास था. ये महिलाएं अवनी की तरह ही हैं, जो सशक्त हैं, मेहनती हैं और खामोशी से समाज की नींव को मजबूत बनाए रखने का काम करती हैं. हर रोज लंबी दूरियां तय करने, नौकरियों और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने की उनकी कहानियां बेहद प्रेरणादायक हैं. हर मुलाकात ने मुझे याद दिलाया कि हमारे आस-पास की महिलाएं कितनी बेमिसाल हैं. मुझे उम्मीद है कि अवनी का सफर और उसकी कहानी औरतों को अपने सपनों को पूरा करने का हौसला देगी".

इस पहल के जरिए ज़ी टीवी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और अवनी के सफर से प्रेरणा लेने के अपने वादे को दोहराता है. अवनी के साथ जुड़ें, जो अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ महिलाओं की ताकत, धैर्य और पक्के इरादों की एक जीती जागती मिसाल पेश करती हैं.

देखिए ‘बस इतना सा ख्वाब‘, रोज रात 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Read More

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन

जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात

Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories