Advertisment

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: वीकेंड का वार में नजर आएंगी Amaal Mallik की गर्लफ्रेंड, Salman Khan देंगे सिंगर को शॉकिंग सरप्राइज

रियलिटी शोज़: Amaal Mallik Girlfriend To Grace First Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 का प्रोमो सामने आ चुका हैं जिसमें सलमान अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड से मिलवाते हुए नजर आएंगे.

New Update
Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान (Salman khan) का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) शुरुआत से ही काफी चर्चा में बना हुआ हैं. वहीं बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) आज रात प्रीमियर के लिए तैयार है. फैंस सलमान खान द्वारा घरवालों को रियलिटी चेक देते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 19 का प्रोमो (Amaal Mallik Girlfriend To Grace First Weekend Ka Vaar) भी सामने आ चुका हैं जिसमें सलमान खान सिंगर अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड (Amaal Mallik Girlfriend) से मिलवाते हुए नजर आएंगे.

सलमान खान ने अमाल मलिक को दिया सरप्राइज (Salman Khan gave a surprise to Amaal Malik)

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan Surprise Amaal Mallik) होस्ट की जिम्मेदारी संभालते हुए नतालिया से मृदुल तिवारी के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. नतालिया कहती हैं, "मृदुल है मेरी जान". इसके बाद दोनों "दिल दियां गल्लां" गाने पर डांस करते हुए नज़र आए. बाद में, सलमान खान अमाल मलिक से कहते हैं कि उनके लिए उनके पास एक सरप्राइज है. सलमान अमाल से कहते हैं, "एक खुशखबरी है आपके लिए अमाल. जिनको आपने नेशनल टीवी पर कन्फर्म किया है, आई मिस यू, उनको हमने यहाँ बुला लिया है". शुरुआत में अमाल मलिक थोड़ा कन्फ्यूज्ड लग रहे थे, जिसके बाद एक महिला स्टेज की तरफ आती हुई दिखाई दे रही थी. हालांकि, प्रोमो में उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था. 

अमाल मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया था खास मैसेज (Amaal Mallik Sends Special Message To His Girlfriend)

Amaal Mallik

बता दें कि अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में इस बात की पुष्टि की थी कि वह शो के बाहर किसी को डेट कर रहे हैं. वहीं अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में अपनी गर्लफ्रेंड को खास मैसेज देते हुए कहा था, "मैं अपनी उस खास शख्सियत से कुछ कहना चाहता हूं जिसे डर है कि मैं बिग बॉस 19 में कुछ गड़बड़ कर दूंगा या घर में किसी और को ढूंढ लूंगा. ऐसा नहीं होगा, मैं दिल से कह रहा हूं. अगर तुम मुझे  (Salman Khan Drops A Major Hint Amaal Mallik GF) देख रही हो, तो मैं यहां हूं, लेकिन मैं तुम्हारा सम्मान अपने साथ लेकर आया हूं. मैंने तुमसे एक वादा किया है और तुमने मुझसे कहा है कि शो के बाद जब हम बाहर मिलेंगे, तो हम बैठकर दिल खोलकर बातें करेंगे और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे". 

अमाल मलिक ने कही ये बात (Amaal Mallik On His Girlfriend)

Amaal Mallik

वहीं अमाल मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से आगे कहा कि वह उसे मिस करता है. सिंगर ने  कहा, "इस शो में मुझे अलग तरह से दिखाया जा सकता है. आपको मेरा नकारात्मक पक्ष दिखाई दे सकता है, आपको लग सकता है कि मैं बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता हूं, लेकिन यहां का माहौल ऐसा ही है. अपना खेल खेलने के लिए, आपको मुखर होना जरूरी है, लेकिन चिंता मत कीजिए. मुझे नहीं पता कि मुझे यह बात राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहनी चाहिए या नहीं, लेकिन मैं समझ गया हूं कि सिर्फ तीन दिनों में, मुझे आपकी बहुत याद आ रही है. काश हमारे पास साथ में और समय होता. यहां आने से पहले मैं आपसे दो बार मिल पाता. मुझे आपकी बहुत याद आ रही है".

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. अमाल मलिक कौन हैं?
अमाल मलिक एक भारतीय संगीतकार, गायक, और गीतकार हैं, जो बॉलीवुड और स्वतंत्र संगीत में अपनी भावपूर्ण धुनों और अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं. वह संगीतकार दबू मलिक के बेटे, अनु मलिक के भतीजे और सरदार मलिक के पोते हैं.

2. अमाल मलिक के कुछ लोकप्रिय गाने कौन से हैं?
उनके कुछ हिट गाने हैं:  सूरज डूबा है (रॉय, 2015)  
मैं हूं हीरो तेरा (हीरो, 2015)  
सोच ना सके (एयरलिफ्ट, 2016)  
बोल दो ना जारा (अज़हर, 2016)  
कभी जो बादल बरसे (जैकपॉट, 2013)  
ये आइना (कबीर सिंह, 2019)

3. क्या अमाल मलिक ने कोई पुरस्कार जीता है?
हां, अमाल ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें शामिल हैं:  रॉय (2015) के लिए फिल्मफेयर प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड (सूरज डूबा है).  
रॉय के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड्स और स्क्रीन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार.  
बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) के लिए IIFA सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक नामांकन.

4. अमाल मलिक और उनके भाई अरमान मलिक का रिश्ता कैसा है?
अमाल और अरमान मलिक भाई हैं और दोनों संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं. हालाँकि, 2025 में अमाल ने अपने परिवार से दूरी बनाने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के साथ मतभेदों का ज़िक्र किया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अरमान के साथ उनका बंधन मजबूत बना हुआ है.

5. अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में भाग क्यों लिया?
अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 (2025) में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया ताकि प्रशंसक उनके असल व्यक्तित्व को जान सकें. उन्होंने सलमान खान के साथ बातचीत में बताया कि वह अपनी पहचान को और मजबूत करना चाहते हैं और इस शो के माध्यम से अपनी कहानी साझा करना चाहते हैं.

6. अमाल मलिक की कोई गर्लफ्रेंड है?
अमाल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी एक रिलेशनशिप थी जो धार्मिक और सामाजिक कारणों से टूट गई. उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड के परिवार को उनके मुस्लिम उपनाम और बॉलीवुड से संबंधित पृष्ठभूमि से आपत्ति थी. फिलहाल, उनकी कोई सार्वजनिक रूप से जानी गई गर्लफ्रेंड नहीं है.

Tags : Amaal Mallik social media post | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 New Episode | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 Nomination

Read More

Param Sundari Box Office Collection Day 1: Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की लवस्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ ने मोहब्बत में लहूलुहान किया मैदान, संजय दत्त के खलनायक अवतार ने उड़ाया गर्दा

Allu Kanakaratnam Death: अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का हुआ निधन, राम चरण ने रद्द की ‘पेद्दी’ की शूटिंग

Pati Patni Aur Woh 2 crew fight: 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर पर हुआ हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisment
Latest Stories