/mayapuri/media/media_files/2025/10/07/amaal-mallik-2025-10-07-11-41-35.png)
रियलिटी शोज़ : Amaal Mallik :बिग बॉस 19 अपने सातवें हफ्ते में पहुंच चुका है और घर के अंदर अब ड्रामा, झगड़े और विवाद अपने चरम पर हैं. हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट चर्चा में बना रहता है. इस बार सुर्खियों में आए हैं सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक, जो अपनी एक हरकत के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में अमाल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह किचन में कुछ ऐसा करते दिखाई दे रहे हैं, जिसने दर्शकों को हैरान और नाराज़ कर दिया. वीडियो में अमाल को किचन के सिंक के पास देखा जा सकता है, जहां वह पीने वाले पानी के पाइप से सीधे पानी पीते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पानी पीने से पहले उसी पानी से कुल्ली की और सिंक में थूक दिया जबकि नीचे सिंक में बर्तन रखे हुए थे.
फैंस ने बताया बिग बॉस का ‘सबसे गंदा कंटेस्टेंट’ (Amaal Mallik)
Fame doesn’t teach basic hygiene 😅
— Meenakshi Yadav (@meenakshiyadav_) October 6, 2025
Spitting like that is a no-go — Amaal, take notes! 🤮#BiggBoss19#AbhishekBajajpic.twitter.com/Skr3gB7Etn
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. कई लोगों ने अमाल को “बिग बॉस 19 का सबसे अनहाइजनिक कंटेस्टेंट” बताया. ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर लोगों ने उन पर जमकर निशाना साधा.
एक यूजर ने लिखा,“अमाल की तरह पानी पियो, सीधा पाइप से और फिर उसी में थूक दो! क्या ये अपनी बोतल या ग्लास में नहीं पी सकता था? कितनी बेहूदी हरकत है.”दूसरे ने व्यंग्य करते हुए लिखा,“अब अगले वीकेंड के वार में सलमान खान इस हरकत की भी तारीफ करेंगे और कहेंगे कि अमाल मलिक सबसे असली खिलाड़ी है.”वहीं एक यूजर ने तंज कसा,“गॉड! ये कितना अनहाइजनिक है. सोचो बाकी घरवाले वहीं से खाना धोते और खाते हैं. बिग बॉस को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए.”
अमाल मलिक पर बढ़ा दबाव, सलमान खान पर भी फूटा गुस्सा
जहां एक ओर अमाल को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान को भी निशाने पर लिया है. दर्शकों का कहना है कि शो के होस्ट को इस तरह की हरकत पर फटकार लगानी चाहिए थी. कई फैंस ने लिखा कि अगर कोई और कंटेस्टेंट ऐसा करता, तो उस पर सख्त कार्रवाई होती.एक कमेंट में लिखा गया “अगर ये किसी और ने किया होता तो सलमान खान उसे सुनाते. लेकिन चूंकि ये अमाल मलिक हैं, तो अब इसे मज़ाक में टाल दिया जाएगा.”
घर के अंदर भी चर्चा का विषय बना वीडियो
सूत्रों के अनुसार, अमाल की इस हरकत को लेकर घर के अंदर भी बातें शुरू हो गई हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स ने इसे "अनहाइजीनिक" बताते हुए नाराज़गी जताई है. कहा जा रहा है कि अगले एपिसोड में इस मुद्दे पर चर्चा देखने को मिलेगी.
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के साथ क्या हुआ?
अमाल मलिक का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह किचन में बर्तनों के ऊपर सिंक में कुल्ली करते और वहीं थूकते नजर आए. इस हरकत को देखकर फैंस ने उन्हें “अनहाइजनिक” कहा.
Q2. वीडियो में अमाल मलिक ने ऐसा क्या किया जिससे विवाद हुआ?
उन्होंने पीने वाले पानी के पाइप से सीधे पानी पिया और उसी से कुल्ली करके सिंक में थूक दिया, जहां नीचे बर्तन रखे हुए थे.
Q3. सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसे रिएक्ट किया?
लोगों ने अमाल मलिक को “गंदा” और “बिग बॉस का सबसे अनहाइजनिक कंटेस्टेंट” कहा. कई यूजर्स ने सलमान खान पर भी सवाल उठाए कि शो में ऐसी हरकत पर कोई सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया गया.
Q4. क्या सलमान खान ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दी?
अभी तक सलमान खान या शो के निर्माताओं की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Q5. क्या घर के अंदर के कंटेस्टेंट्स ने इस पर कुछ कहा?
सूत्रों के मुताबिक, घर के कुछ सदस्य भी इस हरकत से असहज हैं और आने वाले एपिसोड में यह मुद्दा उठ सकता है.
amaal mallik in bigg boss 19 | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST
Read More
Rajnikanth : मेगास्टार रजनीकांत ने बद्रीनाथ में टेका माथा, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Rajkumar Hirani son: राजकुमार हिरानी के बेटे वीर की एंट्री बॉलीवुड में, हंसल मेहता करेंगे लॉन्च?