/mayapuri/media/media_files/2025/10/07/bigg-boss-19-nomination-2025-10-07-10-45-59.png)
रियलिटी शोज़ : Bigg Boss 19 Nomination : आज के एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल और ज़ीशान कादरी की बातचीत से होती है, जहां दोनों अमाल मलिक के बारे में चर्चा करते हैं. बातचीत के दौरान तान्या कहती हैं कि अमाल की पर्सनैलिटी और बर्ताव उन्हें उनके एक्स-बॉयफ्रेंड की याद दिलाते हैं. वहीं दूसरी तरफ, मालती चाहर अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हैं और याद करती हैं कि साल 2018 में उन्हें कैसे अचानक प्रसिद्धि मिली थी. जब मालती ज़ीशान से बात कर रही होती हैं, तो तान्या उनकी इस नजदीकी से थोड़ा असहज महसूस करती हैं और अपनी पज़ेसिवनेस ज़ाहिर करती हैं.
थोड़ी देर बाद, मालती चाहर तान्या से सवाल करती हैं कि उन्होंने टॉयलेट साफ करने से इनकार क्यों किया. इस पर नीलम गिरी कहती हैं कि तान्या ऐसा काम नहीं करना चाहतीं. ये बात धीरे-धीरे घर के अंदर चर्चा का विषय बन जाती है और तान्या, मालती और नीलम के बीच माहौल गर्म हो जाता है.
मालती चाहर ने दी तान्या मित्तल और नीलम गिरी को सलाह (Bigg Boss 19 Nomination)
बेडरूम एरिया में मालती चाहर, तान्या मित्तल और नीलम गिरी से उनकी गेम स्ट्रैटेजी पर बात करती हैं. दोनों उनसे पूछती हैं कि क्या उनकी गेम नेशनल टेलीविजन पर पॉजिटिव लग रही है या निगेटिव. इस पर मालती कहती हैं कि नीलम की पर्सनैलिटी शो में कहीं दब सी गई है, जबकि तान्या के पुराने विवाद फिर से उभरकर सामने आ रहे हैं.
इस पर तान्या सफाई देती हैं कि लोग जानबूझकर उनके बारे में विवाद खड़ा करते हैं, जबकि उन्होंने अब तक जो भी कहा है, वह सच्चाई पर आधारित है. मालती उनसे पूछती हैं कि उन्होंने अपनी "स्ट्रगल स्टोरी" में जो बातें कहीं, क्या वो सही हैं. दोनों के बीच यह चर्चा थोड़ी तीखी हो जाती है. बाद में नीलम, तान्या को सलाह देती हैं कि वह मालती की बातों को दिल पर न लें और ज़्यादा ओवरथिंक न करें.
तान्या मित्तल ने मृदुल तिवारी को दी खास सलाह
तान्या मृदुल तिवारी से कहती हैं कि वह अपने असली व्यक्तित्व को न भूलें और गेम में अपनी अलग पहचान बनाए रखें. वह उन्हें सलाह देती हैं कि जैसे वह असल ज़िंदगी में बात करते हैं, वैसे ही रहें और अपनी कहानी लोगों तक पहुंचाएं, किसी के जैसे बनने की कोशिश न करें.
FAQ
1. आज के एपिसोड में तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच क्या हुआ?
आज के एपिसोड में तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच टॉयलेट साफ करने को लेकर बहस हुई. इसके बाद दोनों के बीच गेम स्ट्रैटेजी और पर्सनल मुद्दों पर भी टकराव देखने को मिला.
2. मालती चाहर ने तान्या और नीलम गिरी के बारे में क्या कहा?
मालती ने कहा कि नीलम शो में दब गई हैं और तान्या के पुराने विवाद फिर से उभर रहे हैं. उन्होंने दोनों को ईमानदारी से अपनी छवि सुधारने की सलाह दी.
3. नीलम गिरी ने मालती चाहर पर क्यों गुस्सा किया?
नीलम को लगा कि मालती उनके ग्रुप में घुलने-मिलने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए उन्होंने तान्या से कहा कि उन्हें मालती पर गुस्सा आया.
4. क्या तान्या मित्तल और फरहाना के बीच भी झगड़ा हुआ?
हां, एपिसोड के आखिर में तान्या और फरहाना के बीच जोरदार बहस हुई, जिसमें तान्या ने फरहाना की मानसिक स्थिति पर टिप्पणी कर दी.
5. नॉमिनेशन टास्क में क्या खास रहा?
एपिसोड के अंत में नॉमिनेशन टास्क के दौरान पूरे घर में टेंशन बढ़ गई. कई कंटेस्टेंट्स के बीच मतभेद खुलकर सामने आए.
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | malti chahar
Read More
Rajnikanth : मेगास्टार रजनीकांत ने बद्रीनाथ में टेका माथा, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Rajkumar Hirani son: राजकुमार हिरानी के बेटे वीर की एंट्री बॉलीवुड में, हंसल मेहता करेंगे लॉन्च?