Advertisment

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: टिकट टू फिनाले टास्क में गौरव खन्ना बने विनर

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: Gaurav Khanna: गौरव खन्ना ने टास्क जीतकर फिनाले का टिकट हासिल कर लिया है, जिससे वे इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.

New Update
Bigg Boss 19 Gaurav Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 19 Grand Finale) 7 दिसंबर को होने वाला है और इस समय शो में टॉप 8 कंटेस्टेंट पहले फाइनलिस्ट बनने की दौड़ में हैं.बुधवार के एपिसोड में अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर और शहबाज़ बदेशा टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो गए. वहीं अब खबर है कि गौरव खन्ना ने यह महत्त्वपूर्ण टास्क जीतकर फिनाले का टिकट हासिल (Gaurav Khanna won the Ticket to Finale task) कर लिया है, जिससे वे इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.

Advertisment

Gaurav Khanna Wife Age: गौरव खन्ना से कितने साल छोटी हैं आकांक्षा चमोला?

गौरव खन्ना ने जीता टिकट टू फिनाले टास्क (Gaurav Khanna won the Ticket to Finale task)

gaurav khanna

वहीं लाइव फीड के मुताबिक, गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले टास्क जीता और उन्हें सीज़न का आखिरी कैप्टन भी घोषित किया गया, जिससे उन्हें ग्रैंड फिनाले तक इम्यूनिटी मिल गई.रिजल्ट घोषित होने के बाद अशनूर कौरऔर तान्या में बहस हो गई.तान्या अशनूर से कहती हैं, “पूरा इंडिया तुम्हारा असली चेहरा देख रहा है.मुझे मारने के बाद भी तुम्हें कोई अफ़सोस नहीं है”. अशनूर जवाब देती हैं, “झूठी बातें बनाना बंद करो, और क्या तुम्हें मेरे साथ जो कुछ भी किया उसके लिए कभी अफ़सोस हुआ, तान्या?” तान्या ने आगे कहा, “अगर तुम उन्हें इस तरह मारोगी तो कोई तुम्हारी इज़्ज़त नहीं करेगा.” अशनूर ने कहा कि तान्या की भी कोई इज़्ज़त नहीं करेगा, जिस पर तान्या ने जवाब दिया, “बाहर मेरी बहुत इज़्ज़त है, बाहर आने के बाद तुम देख लोगे”. अशनूर ने आगे कहा, “जब तुम गेम के अंदर कुछ नहीं कर सकते, तो तुम बाहर अपनी फ़ोर्स के बारे में लोगों को धमकाते हो.” दूसरे कंटेस्टेंट्स ने भी तान्या को मारने के लिए अशनूर की बुराई की.

Bigg Boss 19

अशनूर कौर और तान्या मित्तल की हुई लड़ाई (Ashnoor Kaur and Tanya Mittal fight)

आपको बता दें बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो सामनो आया हैं जिसमें टिकट टू फिनाले रेस में चार कंटेस्टेंट को अपने कंधों पर पानी से भरे कटोरे लेकर एक ऑब्सटेकल कोर्स में हिस्सा लेना है.दूसरे हाउसमेट्स के पास उन कटोरों को खाली करने और कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले रेस से बाहर करने की पावर है.जहां मालती फरहाना को एलिमिनेट करने में कामयाब रही, (Ashnoor Kaur hits Tanya Mittal after losing Ticket To Finale task) वहीं तान्या मित्तल उन कटोरों को खाली करने में कामयाब रही जो अशनूर ने उठाए थे.गुस्से में अशनूर कौर ने तान्या को उस लकड़ी के तख्ते से मारा जिससे कटोरे जुड़े हुए थे, जिससे इन्फ्लुएंसर हैरान रह गई.

Amaal Mallik: बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कुनिका सदानंद ने की अमाल की तारीफ

टिकट टू फिनाले की रेस में शामिल थे ये कंटेस्टेंट 

बता दें गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले की रेस में टॉप चार कंटेस्टेंट में शामिल थे, जिनमें अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे भी शामिल थे.वहीं अमाल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर यह मौका खो बैठे, जिससे वे अब एलिमिनेशन के खतरे में हैं.घर में कुल आठ कंटेस्टेंट बचे हैं, ऐसे में आने वाले हफ्तों में दो या उससे ज्यादा एलिमिनेशन की उम्मीद है.

Bigg Boss 19: Farhana Bhatt की बातों से भड़के Gaurav Khanna

इस दिन होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 19 Grand Finale) 

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 7 दिसंबर, 2025 JioHotstar रात 9 PM IST पर स्ट्रीम होगा और Colors TV रात 10:30 PM IST पर टेलीकास्ट होगा.

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. टिकट टू फिनाले टास्क क्या है? (What is the Ticket to Finale task?)

यह बिग बॉस 19 का एक विशेष टास्क है, जिसमें जीतने वाला कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की कर सकता है.

2. इस टास्क में कौन-कौन शामिल थे? (Who participated in this task?)

टॉप चार कंटेस्टेंट्स: गौरव खन्ना, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे.

3. कौन-कौन इस टास्क में हार गए? (Who lost this task?)

अमाल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर यह टास्क हार गए और संभावित एलिमिनेशन की ओर बढ़ गए.

4. इसका बिग बॉस के फिनाले पर क्या असर होगा? (What is the significance of this win for Bigg Boss finale?)

टास्क जीतने के बाद गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं, जिससे उन्हें ग्रैंड फिनाले में जगह पक्की हो गई है.

5. बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले कब है? (When is the Bigg Boss 19 grand finale?)

7 दिसंबर 2025 को ग्रैंड फिनाले होने वाला है.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Grand Finale Promo | Bigg Boss 19 Grand Premiere | Bigg Boss 19 Grand Premiere Date

Advertisment
Latest Stories