Advertisment

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19’ को मिलेगा एक्सटेंशन या नहीं? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले

 रियलिटी शोज़: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे और मनोरंजन के डोज़ के साथ सुर्खियों में बना हुआ है

New Update
Bigg Boss 19 Grand Finale
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रियलिटी शोज़: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे और मनोरंजन के डोज़ के साथ सुर्खियों में बना हुआ है. शो ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है और हर एपिसोड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में खबरें आई थीं कि इसकी लोकप्रियता के चलते शो को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है.

Advertisment

Read More: कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म, जानिए डिलीवरी के बाद कैसी है तबीयत

शो का एक्सटेंशन नहीं होगा – फिनाले की डेट तय

Bigg Boss 19

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘बिग बॉस 19’ को एक्सटेंड करने की कोई योजना नहीं है.रिपोर्ट में शो से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा गया —“ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि शो को बढ़ाने की कोई योजना थी. ‘बिग बॉस 19’ हर मामले में सफल रहा है, लेकिन शुरुआत से ही तय किया गया था कि इसे 15 हफ्तों तक ही चलाना है. एक्सटेंशन पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई, न ही इसकी कोई जरूरत महसूस हुई.”रिपोर्ट में आगे बताया गया कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा.

Read More: संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए नवाजुद्दीन “सुसाइड करने का भी ख्याल आया था”

सलमान खान के शेड्यूल की वजह से भी नहीं बढ़ेगा शो

Battle of Galwan

सूत्रों के मुताबिक, शो को एक्सटेंड न करने के पीछे एक बड़ी वजह सलमान खान का बिजी शेड्यूल है.वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग में व्यस्त हैं.रिपोर्ट में बताया गया —“सलमान खान के पास पहले से ही फिक्स डेट्स हैं और उनकी फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल बहुत टाइट है.ऐसे में ‘बिग बॉस’ को बढ़ाना लॉजिस्टिक तौर पर मुश्किल होता. यही कारण है कि मेकर्स ने 15 हफ्तों के तय शेड्यूल पर ही शो खत्म करने का निर्णय लिया है.”

‘घरवालों की सरकार’ बना शो का नया ट्विस्ट

इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत इसका थीम — ‘घरवालों की सरकार’ (Gharwalon Ki Sarkaar) रहा.इस थीम के तहत घर में हर फैसला कंटेस्टेंट्स खुद लेते हैं, बिग बॉस की दखलंदाजी बहुत सीमित रखी गई है.इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें म्यूजिक इंडस्ट्री, टीवी, सोशल मीडिया और एक्टिंग से जुड़े लोग हैं.फैंस का कहना है कि इस बार का सीजन काफी हद तक ‘बिग बॉस 13’ की याद दिला रहा है, जहां हर एपिसोड में टकराव, इमोशन और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला था.हालांकि, कुछ दर्शकों ने शो के मेकर्स और सलमान खान पर पक्षपात (bias) का आरोप भी लगाया है.

Read More: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका, ये दो कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर

वीकेंड का वार में सलमान लेंगे क्लास – तान्या और फरहाना पर निशाना

Bigg Boss 19

नवीनतम प्रोमो के अनुसार, आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान तान्या मित्तल की क्लास लेने वाले हैं.वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान तान्या को उनके गॉसिप और बैकबाइटिंग वाले वीडियो दिखाएंगे.इसके साथ ही वह फरहाना भट्ट को भी उनके “मैं कभी टीवी पर काम नहीं करूंगी” जैसे बयान के लिए फटकार लगाएंगे.सलमान खान reportedly फरहाना से कहेंगे —“अगर तुम्हें टीवी पसंद नहीं है, तो यहां क्या कर रही हो?”सूत्रों के मुताबिक, वह उन्हें घर से बाहर जाने का भी आदेश दे सकते हैं, जैसा उन्होंने पहले प्रियंका जग्गा को ‘बिग बॉस 10’ में कहा था.

FAQ 

1. क्या ‘बिग बॉस 19’ का एक्सटेंशन होगा?

नहीं, ‘बिग बॉस 19’ को एक्सटेंड करने की कोई योजना नहीं है. शो अपने तय 15 हफ्तों के शेड्यूल पर ही खत्म होगा.

2. ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले कब होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा.

3. शो को क्यों नहीं बढ़ाया गया?

मुख्य कारण है सलमान खान का बिजी शूटिंग शेड्यूल. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

4. क्या सलमान खान इस सीजन को आगे भी होस्ट करेंगे?

हाँ, सलमान खान फिनाले तक शो को होस्ट करते रहेंगे.

5. इस बार ‘बिग बॉस 19’ का थीम क्या है?

इस सीजन का थीम है ‘घरवालों की सरकार’ (Gharwalon Ki Sarkaar), जिसमें हर फैसला कंटेस्टेंट्स खुद लेते हैं, बिग बॉस नहीं.

Read More:  ‘द फैमिली मैन 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ — श्रीकांत तिवारी के खिलाफ अब खेल गया है वक्त!

'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Salman Khan | Tanya Mittal Bigg Boss 19 Grand Finale | farhana bhatt

Advertisment
Latest Stories