/mayapuri/media/media_files/wFTptndpY00zapqX6x7n.png)
Bigg Boss 17
रियलिटी शोज़: Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 17 Grand Finale) आने में महज 2 दिन बाकी हैं जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड हैं. वहीं शो को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं और इसके साथ ही वोटिंग लाइन भी रविवार दोपहर 12 बजे तक खुली हैं. इस बीच वोटिंग ट्रेंड को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टॉप-3 की रेस से बाहर हो गई हैं.
शो में होगी रोहित शेट्टी की एंट्री
Breaking #BiggBoss17#RohitShetty to enter the house today, perform stunts with HMs.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 24, 2024
He will choose a contrstant for upcoming season of #KhatronKeKhiladi
Kaun Jayega??
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में जहां मेकर्स सभी टॉप-5 शोज का सफर दिखाया जा रहा है, वहीं रोहित शेट्टी भी बतौर गेस्ट घर में एंट्री लेंगे. रोहित यहां कंटेस्टेंट्स से कुछ स्टंट करवाएंगे और किसी को अपने शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए ऑफर देंगे. लेकिन अब जब शो के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ चार दिन बचे हैं तो हर किसी के मन में यही सवाल है कि 'बिग बॉस 17' का विजेता कौन होगा?
बिग बॉस 17 का विनर बनेगा ये कंटेस्टेंट
'बिग बॉस' के घर से लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि जिसमें कहा जा रहा है कि टॉप-5 में वोटिंग रुझानों के मुताबिक अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी टॉप-3 में नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टॉप-3 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर फारूकी टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार का नाम है, जबकि तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा हैं.
कब, कहां और कैसे देखें 'बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले'
'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले एपिसोड रविवार 28 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे प्रसारित होगा. वहीं रात करीब 12 बजे विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी. ग्रैंड फिनाले एपिसोड को 'कलर्स टीवी चैनल' या ओटीटी पर 'जियो सिनेमा' ऐप पर देखा जा सकता है.
Bigg Boss 17 Voting, Bigg Boss 17 voting trend today, Bigg Boss 17 winner, munawar faruqui, ankita lokhande, Abhishek Kumar
More:
एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आए शाहिद कपूर और कृति सेनन
Ankita Lokhande को लेकर काफी ज्यादा इनसिक्योर हैं Vicky Jain
Bade Miyan Chote Miyan Teaser: एक्शन अवतार में नजर आए अक्षय और टाइगर