Advertisment

Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक की कप्तानी पर घर में बवाल, बसीर अली ने लगाई फटकार

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 के घर में अभिषेक बजाज की कप्तानी को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. घरवालों में बढ़ते मतभेद ने शो को और दिलचस्प बना दिया हैं.

New Update
Bigg Boss 19 Promo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आए दिन नए- नए दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं. वहीं अब बिग बॉस 19 का नया प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) दर्शकों के लिए ड्रामा से भरा है. इसमें अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)  की कप्तानी को लेकर घरवाले बंटते दिखाई देते हैं.कप्तानी के मुद्दे पर हुई बहस ने शो में रोमांच और तीखापन दोनों ही बढ़ा दिए हैं.

Advertisment

अशनूर ने लिया अभिषेक का पक्ष

ashnoor

आपको बता दें मेकर्स ने बिग बॉस 19 का नया प्रोमो शेयर किया हैं. प्रोमो में अभिषेक बजाज की कप्तानी पर घरवालों के बीच जोरदार बहस होती दिखाई देती है.इस मामले पर बात करते हुए, कुणिका सदानंद ने खुलासा किया कि उन्हें "अभिषेक की कप्तानी पसंद आई", जिस पर बशीर अली और तान्या मित्तल की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आईं.सकारात्मक टिप्पणियों को जारी रखते हुए, अशनूर कौर ने कहा, "कई चीजें जो मुद्दे बन सकते थे, वो वहीं पर डिफ्यूज कर दिया गया था." उनके साथ, गौरव खन्ना ने भी इस बात से सहमति जताई.

अभिषेक की कैप्टेंसी के खिलाफ दिखे बसीर अली 

Baseer Ali

हालांकि, बसीर अली (Baseer Ali) इन टिप्पणियों के खिलाफ थे और उन्होंने कहा, "मैं जीके (गौरव) और अशनूर की बातों से सहमत नहीं हूं.मुद्दों को उठते  ही दबा देना कप्तानी नहीं है". तान्या मित्तल ने यह कहकर सबको चौंका दिया, "मुझे लगता है अशनूर की कप्तानी बहुत अच्छी थी, साथ ही अभिषेक ने बहुत अच्छी एक्टिंग की".

बसीर अली ने अभिषेक को कहा घटिया कैप्टन

जैसे ही तान्या ने अभिषेक और अशनूर के बीच के रिश्तों का संकेत दिया, कई प्रतियोगियों ने बसीर की बात से सहमति जताते हुए अभिषेक को "एक घटिया कैप्टन" कहा. इसके अलावा, अमाल मलिक ने भी तान्या के दावों का समर्थन किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि अशनूर अभिषेक के व्यवहार को कैसे नियंत्रित करती हैं.

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स

nomination

इस हफ्ते शो में मृदुल तिवारी, आवाज़ दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं. इन छह कंटेस्टेंट्स में से इस हफ्ते कौन बेघर होगा, इसका खुलासा वीकेंड के वार पर होगा.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: बिग बॉस 19 किस चैनल पर प्रसारित होता है?(On which channel is Bigg Boss 19 aired?)

उत्तर: बिग बॉस 19 टीवी पर कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है और ऑनलाइन जियोसिनेमा पर देखा जा सकता है.

प्रश्न 2: बिग बॉस 19 के होस्ट कौन हैं? (Who is the host of Bigg Boss 19?)

उत्तर: शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

प्रश्न 3: बिग बॉस 19 का कॉन्सेप्ट क्या है? (What is the concept of Bigg Boss 19?)

उत्तर: इसमें अलग-अलग बैकग्राउंड से आए कंटेस्टेंट्स एक ही घर में रहते हैं और टास्क, नॉमिनेशन व एलिमिनेशन के जरिए शो आगे बढ़ता है.

प्रश्न 4: बिग बॉस 19 की शुरुआत कब हुई थी? (When did Bigg Boss 19 premiere?)

उत्तर: बिग बॉस 19 का प्रीमियर 2025 में हुआ.

प्रश्न 5: शो का विजेता कैसे चुना जाता है? (How is the winner of the show decided?)

उत्तर: शो का विजेता दर्शकों के वोट और फाइनल में मिले वोटों के आधार पर चुना जाता है.

Tags : bigg boss 19 promo date | Bigg Boss 19 Promo Release Date | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Amaal Mallik and Abhishek Bajaj Fight | interview Abhishek Bajaj 

Read More

AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत

71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज

Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा

Advertisment
Latest Stories