Advertisment

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा संग लड़ाई में फरहाना भट्ट ने गुस्से में तोड़ी खाने की प्लेट

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया हैं. प्रोमो में किचन एरिया के पास शहबाज और फरहाना के बीच तीखी बहस दिखाई गई है.

New Update
Farhana and Shahbaz
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने फिनाले (Bigg Boss 19 Finale) की ओर बढ़ रहा है और जैसे-जैसे शो का अंत करीब आ रहा है, घर का माहौल भी और ज्यादा तनावपूर्ण होता जा रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो में विजेता (Bigg Boss 19 Finale) की घोषणा में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस छोटे से वीडियो में शहबाज बदेशा (shehbaz badesha) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के बीच हुई तीखी बहस और ज़बरदस्त झगड़ा दिखाया गया है, जिसे देखकर दर्शक बिल्कुल दंग रह गए.

Advertisment

Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को मारा जोरदार थप्पड़, इंटरनेट पर मचा बवाल

फरहाना और शहबाज की हुई लड़ाई (Farhana and Shahbaz fight)

दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो वीडियो सामने आया हैं. प्रोमो में किचन एरिया के पास शहबाज और फरहाना के बीच तीखी बहस दिखाई गई है. दोनों घर के कामों को लेकर बहस कर रहे हैं. प्रोमो में शहबाज बदेशा फरहाना भट्ट को अपना काम पूरा करने का ऑर्डर देते हुए कहते है, "बर्तन धोओ, नहीं तो मैं उन्हें तुम्हारे बिस्तर पर ले आऊंगा. उन्हें साफ करो, सब कुछ साफ होना चाहिए". 

Bigg Boss 19: ग्लास धोने को लेकर अमाल और तान्या के बीच हुई जोरदार बहस

फरहाना भट्ट ने गुस्से में तोड़ी प्लेट (Farhana Bhatt Broke a Plate in Anger)

Farhana Bhatt

शहबाज की बातें सुनकर फरहाना भट्ट ने गुस्से में जवाब दिया, "मुझे पता है क्या करना है, बस अपना काम करो". गुस्से में फरहाना ने किचन एरिया में एक कांच की प्लेट तोड़ दी. प्लेट तोड़ने के बाद फरहाना ने कहा, "मुझे कुछ नहीं खाना है, और बस".

शहबाज ने फरहाना को कहा पागल औरत

farhana bhatt

इसके बाद  शहबाज  फरहाना पर चिल्लाते हुए कहते हैं, "फरहाना भट्ट एक पागल औरत है." शहबाज़ और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस हुई. बदकिस्मती से, उड़ते हुए टुकड़े कथित तौर पर तान्या मित्तल को लगे, जो पास में अशनूर और अमाल के साथ थीं, जिससे वह डर गईं और रोने लगीं.

Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल का गेम प्लान किया बेनकाब

इस हफ्ते नॉमिनेट हैं ये कंटेस्टेंट

bigg boss 19

यह इवेंट कुनिका सदानंद के एविक्शन के कुछ दिनों बाद हुआ. हाल के एपिसोड में एक और नॉमिनेशन के साथ, अब हर बचा हुआ कंटेस्टेंट आने वाले हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गया है, जिससे दांव पहले कभी नहीं देखे गए लेवल पर पहुंच गया है. अब डेंजर ज़ोन में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर शामिल हैं.

Tanya Mittal: तान्या मित्तल की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय, दोस्त नीलम गिरी ने खोल दिया बड़ा राज

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. फरहाना भट्ट और शहबाज़ बदेशा की लड़ाई किस वजह से हुई? (What caused the fight between Farhana Bhatt and Shahbaz Badesha?)

घर के काम और गलतफहमी को लेकर शुरू हुई बहस जल्दी ही बड़ी लड़ाई में बदल गई.

2. क्या लड़ाई के दौरान कोई फिजिकल हिंसा हुई? (Did the argument turn physical?)

फिजिकल झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन फरहाना ने गुस्से में खाने की प्लेट तोड़ दी, जिससे सभी हैरान रह गए.

3. यह लड़ाई किस एपिसोड में दिखाई गई? (In which episode did the fight happen?)

यह घटना बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाई गई है, फिनाले से ठीक पहले.

4. बाकी कंटेस्टेंट्स की क्या प्रतिक्रिया थी? (How did other contestants react?)

सभी घरवाले बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखे, लेकिन माहौल कुछ देर तक बहुत गर्म रहा.

5. क्या बिग बॉस या सलमान खान ने इस पर कोई रिएक्शन दिया? (Did Bigg Boss or Salman Khan react to the fight?)

अभी सिर्फ प्रोमो आया है. सलमान खान का रिएक्शन वीकेंड का वार में दिखेगा.

Tags : farhana bhatt | Farhana Bhat | Tanya and Farhana | Shehbaz Badesha

Celina Jaitly: सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट ने भेजा नोटिस

Advertisment
Latest Stories