Advertisment

Amaal Mallik: बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कुनिका सदानंद ने की अमाल की तारीफ

रियलिटी शोज़: Amaal Mallik: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस कुनिका सदानंद संगीतकार अमाल मलिक की भी तारीफ की.

New Update
Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Amaal Mallik: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) का सफर रविवार को समाप्त हो गया. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने शो को लेकर अपने विचार शेयर किए. इस दौरान कुनिका सदानंद ने संगीतकार अमाल मलिक की भी तारीफ करते हुए उन्हें “एक प्यारा इंसान” बताया.

Advertisment

Amaal Mallik-Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 fight :अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच हुई गरमा-गरम बहस, कहा– 'इज्जत देने का मतलब ये नहीं…'

बिग बॉस 19 से बाहर होने पर कुनिका सदानंद ने दिया बड़ा बयान (Kunickaa Sadanand on Bigg Boss 19)

Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19

दरअसल, एक इंटरव्यू में बिग बॉस से बाहर होने के बाद कुनिका सदानंद से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बिग बॉस 19 से उनका निष्कासन उचित था या अनुचित. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "नहीं, उचित-अनुचित नहीं कहूंगी. लेकिन मुझे नहीं लगा था कि मुझे 13वें हफ्ते में निकाल देंगे, क्योंकि मैंने जो योगदान दिया है शो में. मुझे लगता है कि काफी हद तक मेरा योगदान ज्यादा रहा. अशनूर और मालती का कोई योगदान नहीं दिख रहा था मुझे. और कहीं ना कहीं प्रणीत का भी गेम मुझे एकदम स्थिर, एक ही लेवल पर चल रहा था. तो, मैं तैयार नहीं थी, लेकिन कोई बात नहीं; मैं खुश हूं जितनी यात्रा मैंने तय की."

Bigg Boss 19: अपने बेटे के लिए इस कंटेस्टेंट को बहू बनाना चाहती हैं कुनिका सदानंद

कुनिका सदानंद ने अमाल मलिक को लेकर क्या कहा (Kunickaa Sadanand on Amaal Mallik)

Kunickaa Sadanand Amaal Mallikवहीं एक अन्य इंटरव्यू में कुनिका ने अमाल मलिक के बारे में बात की. कुनिका का मानना ​​है कि अमाल जैसे हैं वैसे ही रहे हैं (Amaal Mallik a lovely human being) और गेम में उनका ज़्यादा योगदान नहीं रहा, लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी इज्ज़त होनी चाहिए. कुनिका ने कहा, “अमाल एक प्यारे इंसान हैं. अपनी जर्नी की वजह से उनके अंदर बहुत गुस्सा और टॉक्सिसिटी थी. उनका मिशन म्यूज़िक कंपोज़र्स को पहचान दिलाना था; उनके इरादे अच्छे हैं. मुझे उन्हें और गौरव को टॉप 5 में देखकर कोई हैरानी नहीं होगी. वह इज्ज़त के हकदार हैं और काफी आगे बढ़ चुके हैं”.

कुनिका सदानंद ने अमाल मलिक संग हुई बहस को किया याद (Kunika Sadanand recalls her argument with Amaal Malik)

Kunickaa Sadanand and Amaal Mallik

वहीं शो में एक बहस के दौरान अमाल मलिक ने कुनिका सदानंद से लडाई (Kunika Sadanand Amaal Malik fight) की थी. उस घटना पर रिएक्ट करते हुए, कुनिका ने कहा, “अमाल का 40 साल तक जॉबलेस रहने वाला कमेंट कुछ ऐसा था जो मैंने उस समय नहीं सुना था. मुझे तब एहसास हुआ जब सलमान सर ने इस बारे में बात की. मैंने हमेशा उनसे कहा, मैं नहीं चाहता था कि वे मेरी रिस्पेक्ट करें; मैंने अपनी रिस्पेक्ट कमाई है, एक सफर तय किया है, और मुझे उनकी रिस्पेक्ट की ज़रूरत नहीं थी जब वे खुद की रिस्पेक्ट करवाने की कोशिश कर रहे थे”.

Kunickaa Sadanand : कुनिका सदानंद का दर्दनाक खुलासा — 16 साल की उम्र में की थी शादी, बोलीं “मैं 17 की थी जब बेटा हुआ"

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. कुनिका सदानंद ने अमाल मलिक के बारे में क्या कहा? (What did Kunickaa Sadanand say about Amaal Mallik?)

A. कुनिका ने कहा कि अमाल मलिक “एक प्यारा इंसान” हैं और उनके साथ पेश आने का अनुभव बहुत अच्छा रहा.

Q2. यह बयान कब और कहां दिया गया? (When and where did she make this statement?)


A. यह बयान उन्होंने बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद मीडिया और इंटरव्यू में दिया.

Q3. कुनिका ने बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या कहा? (What did Kunickaa say about other contestants?)

A. कुनिका ने अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में भी अपने विचार साझा किए और बताया कि घर में कई लोग दिलचस्प और मज़ेदार थे.

Q4. क्या यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ? (Did this statement go viral on social media?)

A. हाँ, उनका अमाल मलिक पर बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

Q5. क्या यह बयान किसी विवाद का कारण बना? (Did this statement create any controversy?)

A. नहीं, यह बयान केवल प्रशंसा और प्यार जताने वाला था.

Tags : Kunickaa Sadanand husband | Amaal Mallik brother | Kunickaa Sadanand and Amaal Mallik fight

Advertisment
Latest Stories