Advertisment

Bigg Boss 19 Update: मृदुल बने नए कैप्टन तो फूटा घर में बवाल! कोने में बैठीं तान्या मित्तल, गौरव को मिली किचन ड्यूटी

रियलिटी शोज़ : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन रिश्तों का नया समीकरण देखने को मिलता है. कभी दोस्त दुश्मन बन जाते हैं, तो कभी झगड़े के बीच हंसी का माहौल भी बन जाता है.

New Update
Bigg Boss 19 Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन रिश्तों का नया समीकरण देखने को मिलता है. कभी दोस्त दुश्मन बन जाते हैं, तो कभी झगड़े के बीच हंसी का माहौल भी बन जाता है. लेटेस्ट एपिसोड में जहां मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बन गए, वहीं तान्या, नीलम और अभिषेक के बीच तनाव देखने को मिला. लेकिन शो के अंत में कॉमेडी किंग प्रणित मोरे ने सबका मूड फिर से हल्का कर दिया.

Advertisment

Read More :  ‘स्त्री 3’ के फैंस को बड़ा झटका! अब 2026 में नहीं आएगी फिल्म, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

मृदुल तिवारी बने घर के नए कैप्टन

Who Is Mridul Tiwari?

एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया और दो नामों को कैप्टेन्सी के लिए नॉमिनेट करने को कहा.घरवालों ने मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, शहबाज और प्रणित मोरे के नाम आगे रखे.बहुमत से सबसे ज्यादा वोट मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को मिले.टाई ब्रेकर राउंड में सभी ने मृदुल का नाम चुना और आखिरकार, मृदुल तिवारी को घर का नया कैप्टन बना दिया गया.मृदुल ने कैप्टन बनते ही घर की जिम्मेदारियां बांटना शुरू किया, लेकिन इसके साथ ही ड्यूटी को लेकर घर में खींचतान भी शुरू हो गई.

तान्या का गुस्सा और नीलम से नाराजगी

Bigg Boss 19

कैप्टेंसी टास्क के बाद, घर का माहौल तब बदल गया जब तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच अनबन दिखी.तान्या इस बात से बेहद नाराज दिखीं कि नीलम उनसे बात नहीं कर रही हैं. उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया और खुद को कमरे में अलग कर लिया.इस दौरान फरहाना भट्ट और शहबाज ने तान्या का साथ दिया.एक मजेदार पल तब देखने को मिला जब तान्या कोने में बैठकर एक भालू से बात करती दिखीं, जिस पर बाकी घरवाले हंस पड़े.

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

गौरव और अभिषेक के बीच टशन

बिग बॉस 19: गौरव खन्ना

मृदुल तिवारी ने कैप्टन बनने के बाद जब ड्यूटी बांटना शुरू किया, तो अभिषेक बजाज ने सुझाव दिया कि गौरव को किचन ड्यूटी मिलनी चाहिए.मृदुल ने उनकी बात मान ली, लेकिन गौरव को ये फैसला पसंद नहीं आया.उन्होंने तुरंत अभिषेक से सवाल किया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा.दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई, लेकिन बाद में प्रणित मोरे ने बीच-बचाव करते हुए माहौल संभाला.

Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’

कैप्टन बनने की खुशी में मस्ती

Bigg Boss 19

कैप्टेंसी टास्क के बाद, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने एक साथ ट्विनिंग करते हुए गार्डन एरिया में डांस किया और खूब मस्ती की.
बिग बॉस ने उन्हें एक मजेदार गेम खेलने का मौका भी दिया, जिसे सभी ने मिलकर एंजॉय किया.

FAQ

Q1. ‘बिग बॉस 19’ के घर का नया कैप्टन कौन बना?

 मृदुल तिवारी इस हफ्ते के नए कैप्टन बने हैं.

Q2. कैप्टेंसी टास्क में किन-किन का नाम सामने आया था?

 मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, शहबाज और प्रणित मोरे को नॉमिनेट किया गया था.

Q3. टाई-ब्रेकर राउंड में किसे चुना गया?

बहुमत से मृदुल तिवारी को चुना गया.

Q4. तान्या मित्तल किस बात से नाराज थीं?

 तान्या नीलम गिरी से बात न करने की वजह से नाराज थीं और उन्होंने खाना खाने से इनकार कर दिया.

Q5. अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना के बीच झगड़ा क्यों हुआ?

अभिषेक ने कहा कि गौरव को किचन ड्यूटी दी जाए, जिससे गौरव नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस हो गई.

Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

 Bigg Boss 19 Update | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 captain | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Mridul Tiwari

Advertisment
Latest Stories