/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/bigg-boss-19-new-promo-2025-11-28-15-35-25.jpg)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले (bigg boss 19 grand finale) में अब सिर्फ़ एक हफ्ता बचा है, और जैसे-जैसे शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, घर के अंदर का माहौल और भी विस्फोटक होता जा रहा है. नए प्रोमो (bigg boss new promo) ने दर्शकों को साफ दिखा दिया है कि कंटेस्टेंट्स के बीच न सिर्फ़ टकराव बढ़ रहा है, बल्कि रिश्तों में बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. टिकट-टू-फिनाले टास्क का असर अभी तक घरवालों के बीच बना हुआ है और इसका असर उनकी बॉन्डिंग पर साफ झलक रहा है.
Read More: ड्रग्स ने छीना सब कुछ,हनी सिंह ने बताया 8 साल लंबी रिकवरी की कहानी
फरहाना बनाम मालती: टिश्यू से शुरू हुआ झगड़ा बना बड़ा धमाका (bigg boss 19 promo)
एक ताज़ा प्रोमो में फरहाना भट्ट और मालती चाहर (farhana bhatt malti chahar fight) के बीच ज़बरदस्त बहस देखने को मिली. मामला बेहद छोटी सी बात से शुरू हुआ—टेबल पर पड़े इस्तेमाल किए हुए टिश्यू.फरहाना ने मालती को ताना मारा कि उन्होंने टिश्यू वहीं छोड़ दिए है. मालती तुरंत टेबल साफ करने पहुंचती हैं, लेकिन तभी फरहाना अपना पैर टेबल पर रख देती हैं. मालती इसे जानबूझकर किया हुआ कदम मानती हैं.गुस्से में मालती फरहाना के पैर को हल्का धक्का देती हैं और टेबल को भी साइड कर देती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-11/1563165443_untitled-design-4-815254.webp)
इसके बाद दोनों के बीच भयानक तकरार छिड़ जाती है.फरहाना चिल्लाती हैं—“अगर तू फिर ऐसे किक मारेगी ना, घर से बाहर निकाल दूंगी.”मालती जवाब देती हैं—“जो भी सड़क पर रहते हैं, वो भी तुझसे अच्छे हैं. पता नहीं तू यहां कर क्या रही है!”इस पर फरहाना भी पीछे नहीं हटती—“तू तो उनसे भी गई-गुज़री है.”दोनों की चीख–पुकार देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स सिर्फ़ तमाशा देखते रह जाते हैं.
Read More: धनुष ने रिक्रिएट किया कुंदन का राँझना सीन,कृति संग गंगा घाट पर की गंगा आरती
टिकट-टू-फिनाले के बाद बदल गए समीकरण (bigg boss 19 ticket to finale)
/mayapuri/media/post_attachments/media/2025/11/27140545/BIGG-BOSS-1-628856.webp)
टिकट-टू-फिनाले टास्क इस सीज़न का सबसे विवादित टास्क साबित हुआ.इस टास्क को जीतकर गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट और आखिरी कप्तान बने.लेकिन इस जीत ने दोस्ती में बड़ी दरार डाल दी है—प्रणीते मोरे,अश्नूर कौर.दोनों ने गौरव पर आरोप लगाया कि उन्होंने टास्क के दौरान ऐसी चाल चली जिससे वो गलत दिखें.गौरव ने रणनीति क्या अपनाई, यह बात घरवालों के बीच शक के साथ-साथ गुस्सा भी पैदा कर रही है.फिनाले के इतने करीब रिश्तों में आ रही यह कड़वाहट शो को और भी दिलचस्प बना रही है.
ड्रामा के बीच आया एक खुशनुमा पल
जहाँ घर में लड़ाई–झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं एक प्रोमो ने दर्शकों को राहत दी.शहबाज़ और अमाल मलिक कंटेस्टेंट्स पर मज़ेदार शायरी-जैसे गाने बनाते दिखे.गौरव इस दौरान लगातार हँसते रहे.पहले उन्होंने अश्नूर पर चुटकी ली,फिर तान्या पर मज़ेदार लाइनें गाईं,जिससे घर का माहौल एक पल के लिए हल्का और मजेदार हो गया.दर्शकों को यह छोटा-सा पॉजिटिव मोमेंट काफी पसंद आया.
Raed More: बोल्ड, ब्यूटीफुल और ब्रिलियंट: जन्मदिन पर जानें ईशा गुप्ता का अब तक का सफर
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 में मालती और फरहाना की लड़ाई क्यों हुई?
मालती और फरहाना की लड़ाई इस्तेमाल किए हुए टिश्यू को लेकर शुरू हुई, लेकिन जल्द ही मामला बढ़कर तेज बहसबाजी और किक मारने तक पहुँच गया.
Q2. मालती ने फरहाना को किक क्यों मारी?
फरहाना ने टेबल पर पैर रख दिया था जब मालती साफ कर रही थीं. इससे मालती भड़क गईं और गुस्से में उन्होंने फरहाना की पैर पर किक मार दी.
Q3. फरहाना ने मालती पर क्या आरोप लगाए?
फरहाना का कहना था कि मालती जानबूझकर लड़ाई शुरू करती हैं और उन्हें उकसाती हैं.
Q4. टिकट टू फिनाले टास्क का घरवालों पर क्या असर हुआ?
टास्क ने घर की समीकरणों में बदलाव ला दिया है. कई दोस्त एक-दूसरे पर शक करने लगे हैं, खासकर गौरव, प्रणीत और अशनूर के बीच तनाव बढ़ा है.
Q5. बिग बॉस 19 का पहला फाइनलिस्ट कौन बना?
गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर शो के पहले फाइनलिस्ट बने हैं.
Read More: यामी गौतम: खूबसूरती, सादगी और बेहतरीन एक्टिंग का संगम
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | farhana bhatt | malti chahar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)