farhana bhatt

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Update: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो "बिग बॉस 19" हमेशा ही अपने ड्रामा और ट्विस्ट के लिए चर्चा में रहता है. इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में जो कुछ हुआ, उसने दर्शकों को भी हैरान कर दिया. दरअसल, इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में जमकर बवाल हुआ, जिसके चलते टास्क बीच में ही रोक दिया गया और ‘बिग बॉस’ को सख्त कदम उठाना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि पिछले हफ्ते की कैप्टन फरहाना भट्ट एक बार फिर से कैप्टन बन गईं.

अशनूर कौर बनीं गेटकीपर

 

कैप्टेंसी टास्क के

दौरान घर में अशनूर कौर को गेटकीपर की जिम्मेदारी दी गई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन तभी अमाल मलिक के एक पुराने बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया. अमाल के उस बयान का जिक्र होते ही घर का माहौल बिगड़ गया और कंटेस्टेंट्स के बीच बहस शुरू हो गई.

कंटेस्टेंट्स ने रोका टास्क

हालात ऐसे बने कि कई कंटेस्टेंट्स ने सामूहिक रूप से टास्क रोकने का फैसला कर लिया. उनका कहना था कि जब तक ‘बिग बॉस’ खुद इस मामले में दखल नहीं देंगे और अमाल मलिक के बयान की सच्चाई सामने नहीं लाएंगे, तब तक टास्क को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इस बीच घर के सदस्य आपस में भिड़ते रहे और टास्क पूरी तरह से ठप हो गया.

बिग बॉस का कड़ा फैसला

जब लगा कि घर वाले खुद से समझौता कर लेंगे और टास्क फिर से शुरू हो जाएगा, तभी ‘बिग बॉस’ ने मास्टरस्ट्रोक खेला. बिग बॉस ने साफ कहा कि घरवालों का यह रवैया अस्वीकार्य है और इस तरह टास्क रोकना नियमों के खिलाफ है. इसके बाद उन्होंने पूरे कैप्टेंसी टास्क को तुरंत रद्द कर दिया. साथ ही उन्होंने घोषणा कर दी कि पिछले हफ्ते की कैप्टन फरहाना भट्ट ही इस हफ्ते भी कैप्टन बनी रहेंगी.

फरहाना भट्ट की किस्मत चमकी

Farhana Bhatt

बिग बॉस के इस फैसले ने घर में भूचाल ला दिया. फरहाना भट्ट को बिना मेहनत किए लगातार दूसरी बार कैप्टेंसी मिल गई. वहीं बाकी घरवाले एक-दूसरे को दोष देने लगे. कुछ कंटेस्टेंट्स का कहना था कि अगर बहस न होती तो इस हफ्ते उन्हें कैप्टेंसी हासिल करने का मौका मिल सकता था.

FAQ

Q1. इस हफ्ते बिग बॉस 19 का कैप्टेंसी टास्क क्यों रद्द हुआ?

इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक के एक पुराने बयान को लेकर घरवालों में बहस छिड़ गई. कंटेस्टेंट्स ने सामूहिक रूप से टास्क रोक दिया, जिसके बाद बिग बॉस ने सख्त फैसला लेते हुए टास्क रद्द कर दिया.

Q2. कैप्टेंसी टास्क में अशनूर कौर की क्या भूमिका थी?

इस हफ्ते अशनूर कौर को कैप्टेंसी टास्क में गेटकीपर की भूमिका दी गई थी.

Q3. बिग बॉस ने टास्क रद्द करने के बाद क्या फैसला सुनाया?

बिग बॉस ने घोषणा की कि टास्क रोकना अस्वीकार्य है. इसलिए टास्क को रद्द कर दिया गया और पिछले हफ्ते की कैप्टन फरहाना भट्ट को ही दोबारा कैप्टन बना दिया गया.

Q4. फरहाना भट्ट को लगातार दूसरी बार कैप्टन कैसे मिली?

क्योंकि कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया गया, इसलिए बिग बॉस ने फरहाना भट्ट की कैप्टेंसी को जारी रखने का फैसला लिया.

Q5. घरवालों की फरहाना भट्ट के दोबारा कैप्टन बनने पर क्या प्रतिक्रिया रही?

घरवाले बिग बॉस के फैसले से चौंक गए. कुछ ने नाराजगी जताई तो कुछ ने एक-दूसरे पर टास्क बिगाड़ने का आरोप लगाया.

Read More

Bollywood Songs for Dussehra : त्योहार के रंग में डूबने के लिए बॉलीवुड के टॉप गाने

Jaideep Ahlawat: संघर्ष से स्टारडम तक,जयदीप अहलावत ने याद किए गांव से मुंबई तक के दिन

One Battle After Another: लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘वन बैटल आफ्टर अदर’ को लेकर टियाना टेलर ने कही ये बात

Avika Gor: अविका गौर बनी दुल्हन, देखिए शादी की तस्वीरों का फोटो एल्बम

Advertisment