/mayapuri/media/media_files/2025/10/23/bigg-boss-19-nominations-2025-10-23-11-15-01.png)
रियलिटी शोज़ : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार का एपिसोड झगड़ों, गठजोड़ों और नई साजिशों से भरा रहा. जहां बीते एपिसोड में गौरव खन्ना पर “चम्मच न धोने” का मुद्दा छाया हुआ था, वहीं इस बार की शुरुआत ही तकरार से हुई.
Read More :परिणीति चोपड़ा को पति राघव चड्ढा ने किया प्यार भरा बर्थडे विश, साथ में शेयर की अनदेखी तस्वीरें
कुनिका सदानंद vs तान्या, नीलम और फरहाना
सुबह की शुरुआत में ही कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने घर की ड्यूटी पूरी नहीं की.
इस बात पर अभिषेक ने पलटवार किया और कहा,“आपने भी तो काम नहीं किया, बस बड़ी हैं इसलिए कोई कुछ नहीं कहता.”इसी बीच अमाल मलिक ने तंज कसते हुए कहा —“बाथरूम में ग्रुप प्लानिंग होती है और फिर ये लोग झगड़ा करने बाहर आते हैं.”तभी फरहाना ने नीलम पर व्यंग्य किया, जिससे झगड़ा इतना बढ़ा कि नीलम ने उन्हें “वो औरत नहीं है” कह दिया.इस विवाद में मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज ने नीलम का साथ दिया.
Read More : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दीवाली पर बेटी ‘दुआ पादुकोण सिंह’ का फेस किया रिवील
मालती चहर की एंट्री से बढ़ा ड्रामा
जब माहौल गरमा रहा था, तभी मालती चहर ने एंट्री ली और माहौल और गर्म कर दिया.उन्होंने नीलम से पूछा —“कल जब मेरी लड़ाई हुई थी, तब कौन मेरे साथ था?”इस बात पर बसीर अली ने कहा कि फरहाना हर झगड़े में नीलम को घसीटती हैं.कुनिका ने फरहाना को “बदतमीज” कहा, तो जवाब में फरहाना ने उन्हें “बेशर्म” कह डाला.
‘बिच्छू गैंग’ की एंट्री
@nehalchudasama9 se apni doori par @Farrhana_bhatt ne khul kar ki baat!😯
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 22, 2025
Kya @Baseer_Bob karwa payenge bichde dosto mein yaari?
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, streaming now, exclusively on #JioHotstar App.
Watch now: https://t.co/h2PZHUQMXApic.twitter.com/B18I2Monsv
घर में रिश्तों का समीकरण हर पल बदल रहा है.अमाल मलिक ने अब गौरव खन्ना के ग्रुप को ‘बिच्छू गैंग’ नाम दिया है.दूसरी तरफ, अभिषेक और बसीर के बीच नेहल को लेकर बहस छिड़ गई.कुनिका ने अभिषेक और अशनूर की दोस्ती को “नकली” बताया, तो बसीर ने मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें “कपल” कह दिया.इस बीच, मालती अचानक गौरव के पास जाकर बैठ गईं.इस पर शहबाज बदेशा ने कहा —“जो कल तक बुराई कर रही थी, आज उसी के पास बैठी है.”अमाल ने भी टिप्पणी की —“दो दुश्मन अब एक मकसद के लिए दोस्त बने हैं.”
Read More: भाई-दूज पर सुनें ये दिल छू लेने वाले गाने, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते की याद दिला देंगे
दिवाली का तोहफा और नई फूट
बिग बॉस ने दिवाली के अवसर पर घरवालों को 120 प्रतिशत वीकली राशन और मिठाई-सजावट का सामान देकर सरप्राइज दिया.लेकिन खुशियों में फूट पड़ गई जब अमाल ने मालती को गौरव की टीम से सावधान रहने को कहा.मालती ने बिना नाम लिए यह बात गौरव को बता दी — और फिर किचन में एक और बवाल मच गया!खाना बनाते वक्त नेहल के दखल से तंग आकर मालती गुस्से में किचन छोड़ गईं.इसके बाद फरहाना ने मालती को “घटिया औरत” कहा, जिससे प्रणित मोरे नाराज़ हो गए और फरहाना के व्यवहार का विरोध किया.
नॉमिनेशन टास्क: ‘चेन रिएक्शन’
@nehalchudasama9 se apni doori par @Farrhana_bhatt ne khul kar ki baat!😯
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 22, 2025
Kya @Baseer_Bob karwa payenge bichde dosto mein yaari?
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, streaming now, exclusively on #JioHotstar App.
Watch now: https://t.co/h2PZHUQMXApic.twitter.com/B18I2Monsv
एपिसोड का सबसे रोमांचक हिस्सा था नॉमिनेशन टास्क, जिसे बिग बॉस ने ‘चेन रिएक्शन’ नाम दिया.
गौरव खन्ना ने शुरुआत करते हुए नेहल चुडासमा को नॉमिनेट किया.
नेहल ने अमाल को सेफ किया.
अमाल ने शहबाज को सेफ किया.
शहबाज ने प्रणित मोरे को नॉमिनेट किया.
प्रणित ने अभिषेक को सेफ किया.
अभिषेक ने बसीर अली को नॉमिनेट किया.
बसीर ने अंत में गौरव खन्ना को नॉमिनेट कर चेन पूरी की.
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्य
1️⃣ गौरव खन्ना
2️⃣ नेहल चुडासमा
3️⃣ बसीर अली
4️⃣ प्रणित मोरे
नॉमिनेशन के बाद मालती चहर ने खुशी जताई कि नेहल और बसीर नॉमिनेट हुए हैं,कहते हुए —“अब कपल टूटेगा.”
FAQ
Q1. ‘बिग बॉस 19’ के इस एपिसोड की शुरुआत किस बात से हुई?
Ans: एपिसोड की शुरुआत कुनिका सदानंद के तान्या मित्तल, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट पर ड्यूटी न करने के आरोप से हुई.
Q2. कुनिका और अभिषेक के बीच क्या बहस हुई?
Ans: अभिषेक ने कुनिका से कहा कि “आपने भी ड्यूटी नहीं की, बस बड़ी हैं इसलिए कोई कुछ नहीं कहता.”
Q3. फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच झगड़ा क्यों हुआ?
Ans: फरहाना ने नीलम पर ताना मारा, जिससे गुस्से में नीलम ने कहा — “वो औरत नहीं है,” और झगड़ा बढ़ गया.
Q4. मालती चहर ने झगड़े में क्या कहा?
Ans: मालती ने नीलम से पूछा कि “कल जब मेरी लड़ाई हुई थी, तब कौन मेरे साथ था?” जिससे विवाद और बढ़ गया.
Q5. ‘बिच्छू गैंग’ क्या है?
Ans:अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के ग्रुप को “बिच्छू गैंग” नाम दिया, क्योंकि वह रणनीति बनाकर खेल रहे हैं.
Read More : ‘कितनी मिठाई खाई आज?’ श्रद्धा कपूर ने फैन के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
Bigg Boss 19 Update | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | Neelam | farhana bhatt