/mayapuri/media/media_files/2025/10/21/shraddha-kapoor-photos-2025-10-21-18-09-40.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड की चुलबुली और हमेशा मुस्कुराती रहने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इस साल की दिवाली अपने खास अंदाज में मनाई. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिन पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया और कुछ मजेदार कमेंट्स भी किए. श्रद्धा कपूर का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Read More : टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर और लक्ष्या की धमाकेदार जोड़ी करण जौहर की आने वाली फिल्म में आएगी नज़र?
ट्रेडिशनल लुक में श्रद्धा की चमक
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ बेहद एलीगेंट तरीके से पूरा किया.पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा,“अब तक क्यों जागे हो? हो गई हैप्पी दिवाली!”बस फिर क्या था — कुछ ही घंटों में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया.फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा —“इतनी प्यारी लग रही हो कि दिवाली की रोशनी भी फीकी लग जाए.”
फैन का मजेदार सवाल और श्रद्धा का हंसी भरा जवाब
जहां एक तरफ लोग श्रद्धा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे, वहीं एक फैन ने उनसे मजेदार सवाल पूछ लिया —“आपने दिवाली पर कितनी मिठाई खाई आज?”श्रद्धा ने भी पूरे मस्त अंदाज में जवाब दिया,“तीन-चार दिवालियों जितनी, सिर्फ नाश्ते में.”उनका यह जवाब फैंस को इतना पसंद आया कि कमेंट सेक्शन में हंसी का माहौल बन गया.एक यूजर ने लिखा —“इतना क्यूट दिखना अलाउड है क्या?”जिस पर श्रद्धा ने फिर जवाब दिया —“सिर्फ मुझे और स्मॉल को अलाउड है.”(‘स्मॉल’ उनके प्यारे डॉग का नाम है) एक अन्य फैन ने लिखा —“बस आपके ही पोस्ट का इंतजार था, अब हो गई हमारी दिवाली!”
Read More : फरहाना भट्ट और मालती चहर की जबरदस्त भिड़ंत, गुस्से में फूटीं दोनों घरवालियां
सुनीता राजवार संग दोबारा काम करने की इच्छा
श्रद्धा के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज़ ने भी कमेंट किए.अभिनेत्री सुनीता राजवार ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा —“दिवाली मुबारक हो.”इस पर श्रद्धा ने जवाब दिया —“दिवाली मुबारक हो सुनीता जी, उम्मीद है कि हम दोनों फिर से साथ काम कर सकें.”बता दें कि दोनों ने पहले ‘स्त्री’ (2018) फिल्म में साथ काम किया था, जो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है.श्रद्धा की ‘स्त्री’ और सुनीता राजवार की भूमिका दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आई थीं.
FAQs
श्रद्धा कपूर ने दिवाली पर क्या किया? — इंस्टाग्राम पर खूबसूरत ट्रेडिशनल फोटोज़ शेयर कीं.
श्रद्धा ने कौन-सा आउटफिट पहना? — गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस.
पोस्ट का कैप्शन क्या था? — “अब तक क्यों जागे हो? हो गई हैप्पी दिवाली!”
फैंस ने क्या पूछा? — “कितनी मिठाई खाई आज?”
श्रद्धा ने क्या जवाब दिया? — “तीन-चार दिवालियों जितनी, सिर्फ नाश्ते में.”
Read More : बिना नेपोटिज़्म की स्टार अनीत पड्डा ने मारी बाजी, आने वाली इस फिल्म में मचाएंगी तहलका?
Shraddha Kapoor | actress shraddha kapoor news today | shraddha kapoor photo | Shraddha Kapoor Photos | Shraddha Kapoor instagram post