/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/bigg-boss-19-voting-2025-10-31-13-46-16.png)
रियलिटी शोज़: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने दसवें हफ्ते में पहुंच चुका है, और हर बीतते एपिसोड के साथ खेल और भी दिलचस्प हो गया है.नौ हफ्ते बीत जाने के बाद भी दर्शक अब तक कुछ कंटेस्टेंट्स के असली चेहरों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.जहां कुछ ने शुरुआत से ही अपनी असली पर्सनैलिटी दिखाई, वहीं कई अब जाकर अपना असली रंग दिखा रहे हैं.पिछले हफ्ते का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) काफी इमोशनल रहा जब नेहल और बसीर अली को कम वोट्स मिलने की वजह से घर से बाहर कर दिया गया.दोनों ही लगातार नामिनेशन में थे और दर्शकों का समर्थन ना मिलने के कारण उन्हें शो से विदाई लेनी पड़ी.
Read More: ‘महाकाली’ में आग लगाने आईं भूमि शेट्टी — पहली झलक ने मचा दिया सोशल मीडिया पर तूफान
इस हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड रिपोर्ट
🚨 Latest Voting Trend 🚨
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) October 30, 2025
1. #GauravKhanna
2. #PranitMore
3. #AmaalMallik ⬆️
4. #FarrhanaBhatt ⬇️
5. #TanyaMittal
6. #MaltiChahar ❌
7. #ShehbazBadesha ❌
8. #NeelamGiri ❌
9. #Kunickaa ❌
Less Margin Between Pranit & Gaurav
📲 Follow @BBInsiderHQ#BiggBoss19#BiggBoss#BB19
इस हफ्ते की वोटिंग लिस्ट सामने आ चुकी है और एक बार फिर शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.एक अंदरूनी रिपोर्ट के मुताबिक, कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) इस वक्त सबसे कम वोट्स पाने वाली कंटेस्टेंट्स में हैं.उनका गेम जहां शुरू में दर्शकों को काफी दिलचस्प लगता था, वहीं अब उनकी लगातार बहसें और ओवरकॉन्फिडेंस दर्शकों को परेशान करने लगा है.ऐसे में इस हफ्ते उनका घर से बाहर होना तय माना जा रहा है.
Read More : 59 की उम्र में भी जवान दिखने का राज बताया शाहरुख खान ने
इस हफ्ते के नामिनेटेड कंटेस्टेंट्स
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-08-25/l0q9idbn/Bigg-Boss-19-contestants-age-757135.jpg)
इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नामित किया गया है, उनमें शामिल हैं —
- गौरव खन्ना 
- प्रणीत मोरे 
- फरहाना भट्ट 
- अमाल मलिक 
- तान्या मित्तल 
- शहबाज बदेशा 
- मालती चाहर 
- नीलम गिरी 
- कुनिका सदानंद 
इनमें से गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे को इस हफ्ते दर्शकों से सबसे ज्यादा सराहना मिली है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/01092025/01_09_2025-bigg_boss_19_nominated_contestants_24031825_114458502-456121.webp)
Read More: सुशांत की मौत पर बहन श्वेता का बड़ा दावा – दो साइकिक्स ने बताई हत्या की बात
नीलम और शहबाज भी फिसले नीचे
/mayapuri/media/post_attachments/vi/saJRlTpaHE8/hq720-183839.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCl0aWWlEMqsHiA2eZlxB4E_7HGTA)
हालांकि कुनिका पर सबसे बड़ा खतरा है,लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलम गिरी और शहबाज बदेशा भी इस हफ्ते वोटिंग लिस्ट के निचले पायदान पर हैं.पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों के गेम में खास बदलाव नहीं दिख रहा,जिससे दर्शकों की दिलचस्पी धीरे-धीरे कम होती जा रही है.दूसरी तरफ, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे का गेम इस हफ्ते काफी स्ट्रॉन्ग दिखा.दोनों की रणनीतियां और समझदारी भरे मूव्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.फैंस सोशल मीडिया पर गौरव को “साइलेंट स्ट्रैटेजिस्ट” कह रहे हैं,जबकि प्रणीत की कॉमेडी और ओपन गेमप्ले ने भी लोगों को एंटरटेन किया है.हालांकि हर हफ्ते की तरह इस बार भी सलमान खान वीकेंड का वार में कुछ नया ट्विस्ट ला सकते हैं.संभावना है कि वे किसी एक कंटेस्टेंट को सरप्राइज सेफ ज़ोन दे सकते हैं,या फिर डबल एलिमिनेशन भी देखने को मिल सकता है.
FAQ
इस हफ्ते बिग बॉस 19 से कौन बाहर हो सकता है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुनिका सदानंद एलिमिनेशन की सबसे बड़ी दावेदार हैं.
इस हफ्ते नामिनेटेड कंटेस्टेंट्स कौन-कौन हैं?
गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, मालती चाहर, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद.
सबसे ज्यादा वोट किसे मिले हैं?
इस हफ्ते गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे को सबसे ज्यादा वोट और सराहना मिली है.
कौन हैं बॉटम दो कंटेस्टेंट्स?
नीलम गिरी और शहबाज बदेशा इस हफ्ते बॉटम दो में हैं.
कौन होस्ट कर रहे हैं बिग बॉस 19?
इस सीजन के होस्ट हैं सलमान खान.
Read More:आर्यन खान के शो पर बढ़ा विवाद, रेड चिलीज ने समीर वानखेड़े की याचिका को बताया निराधार
'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST | Shehbaaz Badesha
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t070822741z-f56b02de-ad3c-4375-879c-cd2edc8e108c-2025-10-31-12-38-21.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)