Advertisment

Bigg Boss की आवाज़ Vijay Vikram Singh की असली कमाई का हुआ खुलासा

रियलिटी शोज़ : टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की आवाज़ हर दर्शक के कानों में गूंजती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दमदार आवाज़ के पीछे कौन है. वह नाम है

New Update
Vijay Vikram Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ : टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की आवाज़ हर दर्शक के कानों में गूंजती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दमदार आवाज़ के पीछे कौन है. वह नाम है — विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh). हाल ही में विजय ने शो से अपनी कमाई और उससे जुड़ी अपनी पहचान के बारे में खुलकर बात की है.

Advertisment

Read More : राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, वेदांग रैना संग दिखेंगी रोमांटिक फिल्म में?

“पैसे कम, पहचान ज़्यादा मिली”

विजय विक्रम सिंह

एक इंटरव्यू में विजय विक्रम सिंह ने बताया कि भले ही उन्हें ‘बिग बॉस’ से बहुत ज़्यादा पैसे नहीं मिलते, लेकिन इस शो ने उन्हें वो चीज़ दी है जो पैसे से कहीं अधिक कीमती है — उनकी पहचान.विजय ने कहा —“मैं बिग बॉस से कम कमाता हूं, लेकिन बिग बॉस की वजह से बहुत कमाता हूं. यह शो मेरी पहचान है. मैं इस शो को पैसों के लिए नहीं, बल्कि प्यार और सम्मान के लिए करता हूं.”उन्होंने यह भी कहा कि “शो मेरे लिए अब एक नौकरी नहीं, बल्कि मेरे जीवन का अहम हिस्सा है. बिग बॉस के बिना मेरी आवाज़ अधूरी है.”

बिग बॉस के साथ सफर की शुरुआत

Bigg Boss' Narrator, Vijay Vikram Singh

विजय विक्रम सिंह साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ से इस शो से जुड़े थे. उस समय यह उनका इंडस्ट्री में शुरुआती दौर था. उन्होंने बताया,“तब मैं नया था, उन्होंने मुझे पूरी तरह इस्तेमाल किया. मुझे जो पैसा मिला, वो उस वक्त अच्छा लगा, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि मैंने बहुत कुछ खो दिया.”पिछले 15 सालों में विजय ने न सिर्फ ‘बिग बॉस’ की लोकप्रियता बढ़ते देखी है, बल्कि खुद भी उसी के साथ आगे बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि अब तक तीन बार उन्होंने शो से सैलरी बढ़ाने की मांग की और हर बार उन्हें बढ़ोतरी मिली, लेकिन बहुत मामूली.विजय ने कहा,“मैंने तीन बार रेज मांगी और तीनों बार मिली, लेकिन बहुत थोड़ी. मैं जानता हूं कि यह शो मेरे लिए पैसों से कहीं बढ़कर है.”

Read More :बड़ी खबर! ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ का ओटीटी प्रीमियर हुआ फाइनल – जानिए कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

 “पैसे की नहीं, इमोशन की बात है”

बिग बॉस

विजय ने कहा कि वह ‘बिग बॉस’ को इसलिए नहीं करते क्योंकि यह कमाई का जरिया है, बल्कि इसलिए क्योंकि यह उनके दिल के करीब है.“मैं पैसे के लिए ज़ोर नहीं डालता, क्योंकि मुझे पता है कि यह शो मेरे लिए क्या मायने रखता है. यह शो मेरी पहचान है. इसने मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.”

अभिनय की दुनिया में भी सफल सफर

विजय विक्रम सिंह

सिर्फ आवाज़ ही नहीं, विजय विक्रम सिंह ने बतौर अभिनेता भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ (2019) में मनोज बाजपेयी के साथ अभिनय किया था, जिसमें उनकी भूमिका को काफी सराहा गया.इसके बाद उन्होंने ‘मिर्जापुर 2’, ‘ब्रीद 2’ और ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ में भी दमदार किरदार निभाए.

Read More : ताजमहल पर केस? परेश रावल की दमदार कोर्टरूम फिल्म का ट्रेलर बना चर्चा का विषय

‘डांस इंडिया डांस’ से शुरू हुआ था सफर

बिग बॉस

विजय विक्रम सिंह ने अपनी आवाज़ की यात्रा ‘डांस इंडिया डांस’ शो से शुरू की थी. उसी शो ने उन्हें ‘बिग बॉस’ जैसे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया. आज वे भारत के सबसे पहचाने जाने वाले वॉइस-ओवर आर्टिस्ट्स में से एक हैं.

FAQ

Q1. विजय विक्रम सिंह कौन हैं?

A1. विजय विक्रम सिंह टीवी के लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस’ के नैरेटर यानी आवाज़ हैं. उनकी दमदार आवाज़ शो की पहचान बन चुकी है.

Q2. विजय विक्रम सिंह कब से ‘बिग बॉस’ से जुड़े हुए हैं?

A2. विजय विक्रम सिंह साल 2010 में ‘बिग बॉस सीजन 4’ से इस शो का हिस्सा बने थे और तब से लगातार इससे जुड़े हुए हैं.

Q3. क्या विजय विक्रम सिंह को ‘बिग बॉस’ से बहुत पैसे मिलते हैं?

A3. उन्होंने खुद बताया कि उन्हें इस शो से बहुत ज़्यादा पैसे नहीं मिलते, लेकिन इस शो ने उन्हें “पहचान और सम्मान” दिया है, जो पैसों से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

Q4. विजय विक्रम सिंह ने कितनी बार सैलरी बढ़ाने की मांग की?

A4. उन्होंने अब तक तीन बार सैलरी बढ़ाने की मांग की है, और हर बार उन्हें थोड़ी-सी बढ़ोतरी मिली.

Q5. क्या विजय विक्रम सिंह ‘बिग बॉस’ सिर्फ पैसों के लिए करते हैं?

A5. नहीं, उन्होंने साफ कहा है कि वह शो को प्यार और अपनी पहचान के लिए करते हैं, न कि पैसों के लिए.

Read More: तब्बू संग रोमांस से लेकर कपूर खानदान की विरासत तक

Family Man | Vijay Vikram Singh net worth | Vijay Vikram Singh instagram 

Advertisment
Latest Stories