Advertisment

Saba Ali Khan :“भाभी जान लिफ्ट नहीं देतीं?” – सैफ अली खान की बहन सबा ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब!

ताजा खबर: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की 13वीं ....

New Update
Saba Ali Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर सैफ की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. लेकिन इस पोस्ट पर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने सबा को ट्रोल कर दिया — और फिर सबा का जवाब हर किसी का दिल जीत ले गया.

Advertisment

Read More : Bigg Boss की आवाज़ Vijay Vikram Singh की असली कमाई का हुआ खुलासा

सबा अली खान का स्पेशल पोस्ट

Saba responded to a person on Instagram.

सबा ने सैफ और करीना की पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा —“Anniversary Special! मेरे प्यारे भाई और भाभीजान के लिए — उन तस्वीरों से लेकर जब आप डेटिंग कर रहे थे, अब तक... वक्त जैसे थम सा गया है. आप दोनों के बीच आज भी वही केमिस्ट्री है. एक (भाई) थोड़ा पागल कर देता है, तो दूसरी (करीना) बहुत पेशेंट रहती हैं. आप दोनों साथ में वाकई कमाल हैं. माशाअल्लाह.”उन्होंने आगे लिखा, “सेल्फी सिखाने से लेकर साथ पोज़ देने तक, मैं तुम्हारी सादगी और ईमानदारी को बेहद पसंद करती हूं, करीना. तुम जैसी हो, वैसी ही रहो — स्ट्रेटफॉरवर्ड और रियल. भाभी, एक बार फिर से परिवार में स्वागत है. भाई, तुम हमेशा मेरे डार्लिंग रहोगे. आप दोनों को वेडिंग एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं."

Read More : राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, वेदांग रैना संग दिखेंगी रोमांटिक फिल्म में?

जब एक यूज़र ने ट्रोल किया सबा को

Saba Ali Khan

पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा —“भाभी जान आपको ज़्यादा लिफ्ट नहीं देतीं, ना कभी आपके पोस्ट को लाइक करती हैं, वो सब तो सोहा को देती हैं, और आप उनकी तारीफों के कसीदे पढ़ती रहती हैं.”

Read More :बड़ी खबर! ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ का ओटीटी प्रीमियर हुआ फाइनल – जानिए कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

सबा अली खान का सधा हुआ जवाब

Saif Ali Khan

सबा ने ट्रोलर को करारा लेकिन शांतिपूर्ण जवाब देते हुए लिखा —“दूसरों को खुश करना मुझे खुशी देता है. आप क्या करते हैं, वो मायने रखता है. बाकी जो करते हैं, वो उनकी पसंद है.”उनके इस जवाब की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैंस ने कहा कि सबा का जवाब “क्लास और ग्रेस” से भरा था.

FAQ

Q1. सबा अली खान कौन हैं?

सबा अली खान मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी हैं. वो सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन हैं.

Q2. सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया था?

सबा ने अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर की 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर उनकी पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा मैसेज लिखा था.

Q3. इंस्टाग्राम यूज़र ने सबा को क्यों ट्रोल किया?

एक यूज़र ने कमेंट किया कि करीना कपूर कभी सबा के पोस्ट को लाइक नहीं करतीं और सिर्फ सोहा को ध्यान देती हैं.

Q4. सबा अली खान ने ट्रोल को क्या जवाब दिया?

सबा ने बेहद शालीनता से जवाब दिया — “दूसरों को खुश करना मुझे खुशी देता है. जो करते हैं, वो उनकी मर्ज़ी है.”

Q5. सबा अली खान क्या करती हैं?

सबा एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और पटौदी खानदान की मुतवल्ली (caretaker) हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर परिवार की पुरानी तस्वीरें शेयर करती हैं.

Read More : ताजमहल पर केस? परेश रावल की दमदार कोर्टरूम फिल्म का ट्रेलर बना चर्चा का विषय

actress kareena kapoor khan news today | saif ali khan news

Advertisment
Latest Stories