रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 से वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित का सफर शो से खत्म हो चुका हैं. शो में उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, होस्ट अनिल कपूर द्वारा उन पर 'विक्टिम कार्ड' खेलने का आरोप लगाया. वहीं अब चंद्रिका दीक्षित ने शो से बाहर होने के बाद इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसा कार्ड नहीं खेला.
'विक्टिम कार्ड' को लेकर बोली चंद्रिका दीक्षित
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 में 'विक्टिम कार्ड' खेलने के लिए की गई आलोचना को लेकर चंद्रिका दीक्षित ने कहा, "इस पर, मैं बस एक बात कहना चाहती हूं और वह यह है कि विक्टिम कार्ड खेलने का मतलब है हर चीज़ के लिए पेट भरना, सहानुभूति पाना. घर के अंदर रहने के दौरान, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. मैं हर चीज के बारे में रोते हुए कैमरे के सामने नहीं जाती थी, न ही मैं किसी से सहानुभूति पाने की कोशिश करती थी. मैं अपने जीवन पर ध्यान केंद्रित करती थी, और अगर मुझे लगता था कि कुछ गलत है, तो बोलती थी".
अनिल कपूर ने लगाई थी चंद्रिका दीक्षित की क्लास
बता दें वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अनिल कपूर अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगड़े का जिक्र किया था जिसमें विशाल ने अरमान की पत्नी कृतिका मलिक पर कमेंट किया था. वहीं चंद्रिका दीक्षित की डांट लगाते हुए अनिल कपूर ने कहा, "आप हमेशा एक घटना को अलग एंगल देने के लिए बार-बार घुमाते हैं. इस घर में आपका क्या अस्तित्व है? अगर कोई लड़का किसी लड़की के बारे में टिप्पणी करता है, तो यह गलत है. आप अरमान और विशाल के बीच के विषय को क्यों उठाते रहते हैं?"
अनिल कपूर की बातों को लेकर वड़ा पाव गर्ल ने दी सफाई
इसके बार चंद्रिका पूछती हैं, "क्या किसी बीमार व्यक्ति के लिए बोलना या किसी बुजुर्ग के लिए सम्मान मांगना पीड़ित कार्ड खेलना कहलाता है? जब मुझे कुछ महसूस हुआ, तो मैंने उसके बारे में बोला. चंद्रिका ने कभी पीड़ित कार्ड नहीं खेला है, न ही अपने जीवन में कभी खेलेंगी. हां, मैं कभी-कभी रोती हूं, लेकिन मैं शेरनी की तरह दहाड़ना भी जानती हूं".
Read More:
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो से बाहर हुए Deepak Chaurasia
आदित्य धर की फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जल्द शुरु होगी शूटिंग!
विक्की कौशल की बैड न्यूज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी पायल मलिक, कहा-'वह कृतिका संग रह सकते है'