/mayapuri/media/media_files/2025/10/21/bigg-boss-19-update-2025-10-21-16-08-13.png)
रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ अपने ड्रामा, झगड़े और तकरारों के लिए लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो का नया एपिसोड फिर से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाला है, क्योंकि इस बार घर में भिड़ंत हुई है दो दमदार कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट और मालती चहर के बीच. हाल ही में तान्या मित्तल के साथ लगातार झगड़ों के बाद मालती अब एक और विवाद में उलझ गई हैं, और इस बार उनकी टक्कर फरहाना से हुई है.
फरहाना बनाम मालती: गुस्से का नया तूफान
आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर में माहौल पहले शांत था, लेकिन अचानक ही गर्मा गया जब मालती ने फरहाना को लेकर एक तंज कस दिया.मालती ने कहा,“इसकी शक्ल देखते ही गुस्सा आता है मुझे.”इस पर फरहाना ने भी पलटवार करते हुए कहा,“तो दिखा न गुस्सा बहन, अंदर मत रख… हानिकारक होता है.”
बस फिर क्या था! बात बढ़ती चली गई और दोनों के बीच बहस तेज होती गई.किचन एरिया में पहुंचकर झगड़ा और गरमा गया, जब फरहाना ने मालती पर ताना कसते हुए कहा कि,“तू सोचती है घर के सब लोग तेरे जैसे हैं.”इस पर मालती ने चिल्लाते हुए जवाब दिया,“मुझे तेरे से ही प्रॉब्लम है, तू ही मेरी प्रॉब्लम है.”फरहाना ने भी पीछे हटने से इनकार किया और पलटकर कहा,“तूने कल मेरा नाम लिया कि मैं लप्पू हूं, जबकि तू खुद सबसे बड़ी फ***ू है दुनिया की.”यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा.
Read More : बिना नेपोटिज़्म की स्टार अनीत पड्डा ने मारी बाजी, आने वाली इस फिल्म में मचाएंगी तहलका?
दोस्ती से दुश्मनी तक
प्रोमो के आगे के हिस्से में फरहाना ने मालती पर एक और बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मालती ने पहले बसीर से दोस्ती करने की कोशिश की, लेकिन जब वह बात नहीं बनी तो उसने अमाल मलिक के साथ बंधन बनाने की कोशिश की.फरहाना ने तंज कसते हुए कहा,“बसीर नहीं, तो अमाल ही सही… लेकिन अमाल ने तो इसको एक पैसे की भी घास नहीं डाली.”इस पर मालती ने शांत लेकिन भावुक जवाब दिया,“मैं जब आई थी, तब भी अकेली थी, अब भी अकेली हूं.”फरहाना और मालती के इस विवाद ने सोशल मीडिया पर फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है.
Read More आयुष्मान-रश्मिका और नवाज़ुद्दीन की ये हॉरर-कॉमेडी इस दिवाली दे रही है हंसी और डर का डबल डोज
FAQ
Q1. ‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड में झगड़ा किसके बीच हुआ?
Ans: नए एपिसोड में जोरदार झगड़ा हुआ फरहाना भट्ट और मालती चहर के बीच. दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि घर का माहौल पूरी तरह गर्म हो गया.
Q2. झगड़ा शुरू कैसे हुआ?
Ans: झगड़ा तब शुरू हुआ जब मालती ने फरहाना पर तंज कसते हुए कहा,“इसकी शक्ल देखते ही गुस्सा आता है मुझे.”इस पर फरहाना ने पलटकर कहा,
“तो दिखा न गुस्सा बहन, अंदर मत रख, हानिकारक होता है.”इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई.
Q3. झगड़े के दौरान दोनों ने क्या कहा?
Ans:
फरहाना ने मालती पर आरोप लगाया कि वह सोचती है घर के सभी लोग उसी जैसे हैं.
मालती ने जवाब दिया, “मुझे तेरे से ही प्रॉब्लम है, तू ही मेरी प्रॉब्लम है.”
फरहाना ने कहा, “तूने कल मेरा नाम लिया कि मैं लप्पू हूं, जबकि तू खुद सबसे बड़ी फ***ू है.”
Q4. क्या यह पहली बार है जब मालती ने किसी से झगड़ा किया है?
Ans: नहीं, इससे पहले मालती की तान्या मित्तल के साथ भी कई बार बहस हो चुकी है. वो लगातार विवादों में रही हैं, जिससे घर के अन्य सदस्य भी परेशान दिखे हैं.
Q5. फरहाना ने मालती पर और क्या आरोप लगाए?
Ans: फरहाना ने आरोप लगाया कि मालती पहले बसीर से नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश कर रही थीं, और जब वो बात नहीं बनी तो उन्होंने अमाल मलिक से दोस्ती करने की कोशिश की. फरहाना ने ताना मारते हुए कहा —“बसीर नहीं तो अमाल सही, लेकिन अमाल ने इसे एक पैसे की भी घास नहीं डाली.”
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | malti chahar
Read More : बॉलीवुड सितारों ने अपने अंदाज़ में जगमगाई दिवाली