/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/nehal-2025-10-29-10-43-53.png)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर से बाहर होने के बाद भी नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में अपने शांत स्वभाव और सेंसिबल नेचर के लिए जानी जाने वाली नेहल का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन घर के अंदर उनके रिश्ते अब भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. खासकर फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) और बसीर अली (Baseer Ali) के साथ उनके समीकरणों ने फैंस का ध्यान खूब खींचा है.
Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई?
फरहाना से बिगड़े रिश्ते
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-10-28/pfzpcdwl/Nehal-Farhana-383647.jpg)
बिग बॉस के घर में शुरुआत में नेहल और फरहाना की दोस्ती काफी गहरी थी. दोनों को अक्सर एक-दूसरे का साथ देते हुए देखा गया था. लेकिन एलिमिनेशन से ठीक एक हफ्ता पहले उनके बीच दरार आने लगी.इस बारे में बात करते हुए नेहल ने कहा —“एक इंसान के तौर पर मेरे लिए वो बहुत कन्फ्यूजिंग था. जबकि मैं और फरहाना दूर होते जा रहे थे, कई बार मुझे लगता था कि मुझे उसके पास जाकर उसे संभालना चाहिए क्योंकि मैं खुद को उसकी बड़ी बहन जैसा मानती थी. लेकिन मैं असहाय महसूस करती थी. जब मैं उसे अकेले बैठा देखती थी, तो मुझे बहुत दुख होता था. मैं उसकी मदद करना चाहती थी, लेकिन हालात कुछ और थे.”
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
बसीर अली बने सपोर्ट सिस्टम
![]()
नेहल ने बताया कि जब वह फरहाना से दूर हो रही थीं और इमोशनली डिस्टर्ब थीं, तब बसीर अली (Baseer Ali) ने उन्हें संभाला.उन्होंने कहा —“उस वक्त बसीर मेरे पास था. वो मुझे देखता था और कहता था – नेहल, पिक योरसेल्फ अप. वो मुझे हर बार उस डार्क जोन से बाहर निकालता था. जब मैं नीचे गिर रही थी, वो मुझे ऊपर खींचता था.”फैंस ने भी शो में कई बार बसीर और नेहल की केमिस्ट्री नोट की थी, और अब नेहल ने खुद इस कनेक्शन पर खुलकर बात की है.
क्या बसीर और नेहल का रिश्ता आगे बढ़ेगा?
/mayapuri/media/post_attachments/images/l4420251025142813-188284.jpeg)
जब उनसे पूछा गया कि क्या बसीर के साथ उनकी यह केमिस्ट्री शो तक सीमित थी या बाहर भी जारी रहेगी, तो नेहल ने मुस्कुराते हुए कहा —“मैं वो इंसान हूं जो चीजों को फ्लो में चलने देती हूं. हमारी दोस्ती शुरुआत से ही थी. जब मेरा पहला झगड़ा अभिषेक (बज्जाज) से हुआ था, तब भी बसीर मेरे साथ था. हां, हमारे बीच मतभेद भी हुए, लेकिन हम हमेशा वापस एक साथ आए.”नेहल ने आगे कहा —“शायद वो एक कन्फाइंड एनवायरनमेंट था, लेकिन हमारी फ्रेंडशिप सच्ची है. अगर मौका मिले तो मैं बसीर को बाहर भी और अच्छे से जानना चाहूंगी, एक इंसान के रूप में.”
Read More: शशि थरूर का आर्यन खान की सीरीज पर पेड रिव्यू' का लगा आरोप?
“मैं लोगों को डिस्कार्ड नहीं करती”
![]()
नेहल ने यह भी साफ कहा कि वो रिश्तों को शो तक सीमित नहीं रखतीं.“मैं वो इंसान नहीं हूं जो शो खत्म होते ही लोगों को भूल जाए. मुझे ये चीज समझ नहीं आती. अगर आपकी किसी से अच्छी दोस्ती है, तो शो के बाद भी उसे निभाना चाहिए. कौन जानता है, वो दोस्ती जिंदगीभर की बन जाए.”उनकी यह बात फैंस के दिल को छू गई है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस सोच की तारीफ कर रहे हैं.
FAQ
Q1. क्या नेहल चुडासमा और बसीर अली डेट कर रहे हैं?
अभी दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन नेहल ने कहा कि वह उन्हें बाहर और बेहतर जानना चाहेंगी.
Q2. फरहाना और नेहल की दोस्ती क्यों टूटी?
दोनों के बीच शो के आखिरी हफ्तों में गलतफहमियां बढ़ गईं, जिससे उनका रिश्ता कमजोर हो गया.
Q3. नेहल चुडासमा कौन हैं?
वह मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और फेमिना मिस इंडिया 2018 की विजेता हैं.
Q4. क्या नेहल फिर से किसी रियलिटी शो में नजर आएंगी?
अभी इस पर कोई जानकारी नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
Q5. नेहल ने बसीर के बारे में क्या कहा?
“वो हर मुश्किल वक्त में मेरे साथ था. अगर मौका मिला, तो मैं उसे और करीब से जानना चाहूंगी.”
Read More :100 साल पुराना है डायना पेंटी का आलीशान घर, फराह खान बोलीं – "शाहरुख..."
Nehal chudasama in Bigg Boss 19
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)