Advertisment

Gaurav Khanna On Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 में खोला दिल, कहा- “मैं पिता बनना चाहता हूं, लेकिन पत्नी...."

रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है. हर दिन शो में नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं, कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ से ....

New Update
Gaurav Khanna On Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है. हर दिन शो में नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं, कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं. हाल ही में शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना (gaurav khanna) ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह असल जिंदगी में पिता (Gaurav Khanna On Bigg Boss 19) बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं.

गार्डन एरिया में हुई पर्सनल बातचीत

शो के एक एपिसोड के दौरान गौरव खन्ना (anupamaa Actor Gaurav Khanna )और यूट्यूबर मृदुल तिवारी गार्डन एरिया में आपस में बातें कर रहे थे. बातचीत के दौरान मृदुल (Bigg Boss 19 Mridul Tiwari ) ने गौरव से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा. उन्होंने सवाल किया, “आपकी शादी को कितने साल हो गए?” इसके जवाब में गौरव ने कहा कि नवंबर में उनकी शादी को 9 साल पूरे हो जाएंगे. इसके बाद जब मृदुल ने बच्चों के बारे में पूछा तो गौरव ने कहा- “नहीं, मेरी पत्नी नहीं चाहती. मैं चाहता हूं, लेकिन यह लव मैरिज है. वो जो भी कहे, मानना पड़ेगा. प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा.”

पत्नी आकांक्षा चमोला के फैसले का किया समर्थन

BB19's' Gaurav Khanna

गौरव खन्ना ने साफ कहा कि वह अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला की सोच का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का नजरिया बिल्कुल सही है क्योंकि जिम्मेदारियां बहुत बड़ी होती हैं. गौरव ने आगे कहा- “हम दोनों काम करते हैं. अगर मैं पूरे दिन शूटिंग में बिजी रहूं और उन्हें भी काम मिले, तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा? हम यह नहीं चाहते कि हमारे बच्चे की परवरिश कोई और करे. जब मैंने उनसे इस बारे में बात की थी तो उन्होंने समझाया और मैं समझ गया.”

गौरव और आकांक्षा की लव स्टोरी

Gaurav Khanna

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की मुलाकात एक ऑडीशन के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया. आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. गौरव अक्सर इंटरव्यूज़ में यह कहते हैं कि आकांक्षा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और उनकी हर इच्छा का सम्मान करना उनका फर्ज है.

गौरव खन्ना का करियर

Gaurav Khanna

बिग बॉस 19 में आने से पहले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna Net Worth)टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा रहे हैं. उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में अहम किरदार निभाए हैं. इतना ही नहीं, गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और खिताब भी अपने नाम किया था. उनकी एक्टिंग और पर्सनालिटी ने हमेशा दर्शकों को प्रभावित किया है.बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दर्शक उनकी ईमानदारी और अपनी पत्नी के फैसले का सम्मान करने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस ने कहा कि गौरव ने यह साबित किया है कि एक सच्चा रिश्ता वही है जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे की सोच और फैसलों का सम्मान करते हैं.

FAQ

Q1. गौरव खन्ना कौन हैं?
गौरव खन्ना एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता और मॉडल हैं. वह CID में इंस्पेक्टर कविन और अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं.

Q2. गौरव खन्ना की उम्र कितनी है?
गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. वह वर्तमान में 43 साल के हैं.

Q3. गौरव खन्ना की पत्नी कौन हैं?
गौरव खन्ना की पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) है. दोनों की शादी 2016 में हुई थी.

Q4. क्या गौरव खन्ना की पहली पत्नी कोई और थीं?
नहीं, गौरव खन्ना की शादी केवल आकांक्षा चमोला से हुई है. उनकी कोई पहली पत्नी नहीं है.

Q5. गौरव खन्ना के माता-पिता कौन हैं?
गौरव खन्ना के पिता का नाम विनोद खन्ना और माता का नाम शशि खन्ना है.

Q6. गौरव खन्ना के करियर की शुरुआत कैसे हुई?
गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो जीवन साथी – हमसफर जिंदगी के से की थी. इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया.

Q7. गौरव खन्ना किन टीवी शोज़ में नजर आ चुके हैं?

  • जीवन साथी – हमसफर जिंदगी के

  • CID (सीनियर इंस्पेक्टर कविन)

  • तेरे बिन

  • अनुपमा (अनुज कपाड़िया)

  • बिग बॉस 19 (प्रतिभागी)

Q8. गौरव खन्ना ने कौन-कौन से अवॉर्ड जीते हैं?

  • STAR परिवार अवॉर्ड फॉर फेवरेट जोड़ी

  • STAR परिवार अवॉर्ड फॉर फेवरेट पति

  • STAR परिवार अवॉर्ड फॉर फेवरेट पिता

Q9. गौरव खन्ना की हाइट कितनी है?
गौरव खन्ना की लंबाई लगभग 1.75 मीटर (5 फीट 9 इंच) है.

Q10. गौरव खन्ना सोशल मीडिया पर कहां एक्टिव रहते हैं?
गौरव खन्ना Instagram, Twitter (X), LinkedIn और Facebook पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं.

anupamaa Actor Gaurav Khanna | Gaurav Khanna Net Worth | Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | Gaurav Khanna wife | Bigg Boss 19 Mridul Tiwari | 'Bigg Boss 19 | gaurav khanna about child wish | Tv News

Read More

Sagarika Ghatge, Zaheer Khan Son: सागरिका घाटगे-जहीर खान ने बेटे फतेहसिंह संग मनाई पहली गणेश चतुर्थी, मोदक के लिए मचलता दिखा नन्हा राजकुमार

Akshay Kumar Video: "नाच-गाना नहीं… नशे में अक्षय कुमार करते हैं ये अनोखा काम,खुलासा किया था Salman Khan के शो पर

Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने किया खुलासा- Shraddha Kapoor थीं स्कूल की क्रश, बोले- "वो हैं मेरी...."

R Madhavan stuck in Leh: लद्दाख में फंसे आर. माधवन? बारिश और बर्फबारी से उड़ानें रद्द

Advertisment
Latest Stories