रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले नजदीक पहुंच चुका हैं. ऐसे में कई कंटेस्टेंट खुलकर सबके सामने अपनी बात को रख रहे हैं. वहीं शो के कंटेस्टेंट साई केतन राव अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी बातों को सबके सामने शेयर करते आए हैं. इस बीच बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड़ में साई केतन राव ने अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में बात की. एक्टर ने कहा उन्होंने एक पैम्फलेट डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम किया, जहां उन्हें सिर्फ 100 रुपये मिलते थे.
सड़क पर पैम्फलेट डिस्ट्रीब्यूट करते थे साई केतन
दरअसल, साई केतन राव ने अरमान मलिक के साथ बातचीत में अपनी पिछली नौकरियों के बारे में जानकारी शेयर की. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं साल 2012-13 के आसपास हैदराबाद में सड़क पर पर्चे बांटता था. वे 200-300 रुपये से भी कम देते थे. मैं सुबह 3:30 बजे उठता और डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाता या तो दूसरों को वहीं बैठने के लिए कहता या खुद पर्चे बांटता. उसके बाद, मैं सुबह 6 बजे के आसपास पार्क और सड़कों पर जाता था जहां लोग टहलने आते थे, मैं वहां पर्चे बांटता था. बहुत से पर्चे तुरंत फेंक दिए जाते थे. कुछ लोग तो उन्हें देखते भी नहीं थे, बस उठाकर फेंक देते थे.”
कैशियर के तौर साई केतन ने किया काम
वहीं साई केतन राव ने आगे कहा, "सुबह करीब 8-9 बजे मैं घर लौट आता था. बाद में मैंने हिमायतनगर इलाके में एक स्थानीय रेस्टोरेंट में काम किया, जहां मैंने कैशियर और वेटर दोनों के तौर पर काम किया. शिफ्ट के समय के हिसाब से हम अपनी भूमिकाएं बदलते रहते थे. कभी-कभी मैं एक दिन कैशियर के तौर पर काम करता था और अगले दिन वेटर बन जाता था".
इस हफ्ते शो में नॉमिनेट हैं ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले कथित तौर पर अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाला है. साई केतन राव, रणवीर शौरी और अरमान मलिक के अलावा, रियलिटी शो में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी भी शामिल हैं. वहीं इस हफ्ते शो में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी नॉमिनेट हैं. अब देखना ये है कि इस हफ्ते शो से बाहर कौन सा कंटेस्टेंट बाहर होगा.
Read More:
NTR की फिल्म देवरा में सैफ अली खान के साथ-साथ बॉबी देओल भी होंगे विलेन
Varun Dhawan की एक्शन सीरीज 'Citadel Honey Bunny' इस दिन होगी रिलीज!
तापसी पन्नू स्टारर 'Phir Aayi Hasseen Dillruba' का ट्रेलर आउट
Akshay Kumar के साथ कई प्रोड्यूसर्स ने की चीटिंग, कहा- "मैं चुप हो..."