Advertisment

Bigg Boss 19: सलमान खान ने तान्या मित्तल का गेम प्लान किया बेनकाब

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में तान्या मित्तल का गेम सबके सामने ला दिया जिससे वह शर्मिंदा हो गईं.

New Update
tanya mittal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के आने वाले ‘वीकेंड का वार’ (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. इस बार सलमान खान (Salman Khan) के निशाने पर तान्या मित्तल हैं. दरअसल, शो में नॉमिनेशन से पहले तान्या ने अमाल मलिक के खिलाफ एक साजिश रची थी, जिसे सलमान खान ने पूरे घर के सामने उजागर कर दिया. भाईजान के इस खुलासे से घरवाले हैरान रह गए. शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

Tanya Mittal: तान्या मित्तल की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय, दोस्त नीलम गिरी ने खोल दिया बड़ा राज

सलमान खान ने तान्या मित्तल को फटकारा (Salman Khan Slams Tanya Mittal)



आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने वीकेंड का वार का नया प्रोमो शेयर किया. नए प्रोमो में सलमान तान्या से कहते दिख रहे हैं, “तान्या, अमाल को नॉमिनेट करने का तुम्हारा गेम प्लान फेल हो गया क्योंकि बिग बॉस ने तुम्हें अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया. इतना बिल्ड अप दिया गया है कि मैं सबके सामने अमाला को भैया बोलूंगी, आप जलाना चाह रही थी, उकसाना चाह रही थी”.

सलमान खान के निशाने पर आई तान्या मित्तल

salman khanअपनी बात को जारी रखते हुए अमाल मालिक ने आगे कहा, "किसी को फर्क ही नहीं पड़ा. अब भैया से सैयां पे तो जा नहीं सकते. तो अगर यही आपका गेम प्लान है तो क्या गेम प्लान है आपका". सलमान खान की बातें सुनकर तान्या भट्ट काफी शर्मिंदा दिखीं, जबकि अमाल न केवल हैरान थे, बल्कि स्थिति पर हंसते भी दिखे.

Bigg Boss 19: Farhana Bhatt की बातों से भड़के Gaurav Khanna

क्या था पूरा मामला?

tanya mittalपिछले वीकेंड के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में, तान्या ने दावा किया था कि वह अमाल को अपना भाई मानती है. बाद में, एक और एपिसोड में, उसने घर में सबके सामने अमाल को 'भैया' कहकर भी बुलाया. पूरे हफ़्ते, तान्या फरहाना भट्ट के साथ मिलकर यह गेम खेल रही थी. नॉमिनेशन के दौरान, उसने बिग बॉस से अमल को नॉमिनेट करने का मौका भी मांगा ताकि वह उसे घर से बाहर निकलवा सके, लेकिन उसे वह मौका नहीं मिला.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. सलमान खान और तान्या मित्तल के बीच बिग बॉस 19 में क्या हुआ? (What happened between Salman Khan and Tanya Mittal in Bigg Boss 19?)

उत्तर 1. बिग बॉस 19 के ताज़ा ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल को अमाल मलिक को भड़काने की कोशिश के लिए डांटा.

प्रश्न 2. सलमान खान ने तान्या मित्तल को क्यों लताड़ा? (Why did Salman Khan slam Tanya Mittal?)

उत्तर 2. सलमान ने तान्या पर नॉमिनेशन से पहले अमाल मलिक के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और उनका प्लान घरवालों के सामने उजागर किया.

प्रश्न 3. घरवालों की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did other contestants react?)

उत्तर 3. सलमान के खुलासे के बाद घरवाले हैरान रह गए.

प्रश्न 4. क्या इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ हुआ है? (Is there a promo available for this episode?)

उत्तर 4. हां, इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान तान्या से सवाल करते नजर आ रहे हैं.

प्रश्न 5. यह घटना किस एपिसोड में हुई? (Which episode features this incident?)

उत्तर 5. यह घटना बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में देखने को मिली.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Salman Khan | Amaal Malik | amaal malik controversy | Tanya Mittal | Bigg Boss 19 Tanya Mittal 

Advertisment
Latest Stories