Advertisment

Salman Khan Got Angry at Pranit More: सलमान खान पर जोक्स मारना प्रणित मोरे को पड़ा भारी, भाईजान ने लगाई क्लास

रियलिटी शोज़: Salman Khan Slams Pranit More: Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका हैं जिसमें सलमान प्रणित मोरे की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

New Update
Salman Khan got angry at Pranit More because he made fun of him
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19 Salman Khan Slams Pranit More: सलमान खान 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के पहले वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं फैंस यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि एक्टर किस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं. वहीं अब मेकर्स ने वीकेंड का वार  Bigg Boss 19 First Weekend Ka Vaar)का प्रोमो शेयर किया जिसमें सलमान प्रणित मोरे की क्लास (Salman Khan loses cool on blasts Pranit More) लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर अभी से हलचल मचा दी हैं.

सलमान ने लगाई प्रणित मोरे को फटकार (Salman Khan loses cool on blasts Pranit More)

आपको बता दें आज, 30 अगस्त को मेकर्स ने बिग बॉस 19 का एक प्रोमो (Weekend Ka Vaar Promo) जारी किया जिसमें वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान और प्रणित मोरे के बीच हुई बातचीत की झलक दिखाई गई. प्रोमो में सलमान प्रणित को उनके बारे में पहले किए गए अभद्र मजाक के लिए डांटते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान गुस्से में कहाते हैं, "मुझे पता है आप ने मेरे ऊपर (Salman Khan Slams Pranit More) क्या-क्या बोला है जो सही नहीं है. जो चुटकुले आपने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आप के जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते? तब आपको लोगों को हंसाना था मेरा नाम इस्तेमाल करके, आपने वो किया. मुझे बस यही लगता है कि आपको सीमा से नीचे (why Salman Khan Slams Pranit More) नहीं जाना चाहिए".यहीं नहीं प्रणित को जवाब देने में दिक्कत हुई और वह अपना चेहरा हाथ से ढके हुए दिखे. 

प्रणित मोरे ने सलमान खान के बारे में क्या कहा था? (What did Pranit More Say about Salman Khan)

Salman Khan and Pranit moreअपने एक पुराने स्टैंड-अप वीडियो में प्रणित ने एक बड़ी, फैंसी अंगूठी पहने एक महिला से इसके बारे में पूछा और मज़ाक में कहा कि  (Pranit More Say about Salman Khan)उसकी अंगूठी सलमान के ब्रेसलेट जैसी लग रही है. जवाब में महिला ने मजाकिया लहजे में कहा, "हाँ, उनका ही आधा लेके आई हूं". फिर प्रणित ने कहा, "फार्महाउस पर गई थी क्या?" यह सुनकर दर्शक हंस पड़े.

प्रणित मोरे ने सलमान का उड़ाया मजाक ( Pranit on Salman Khan)

Salman Khan and Pranit more

एक और सीन में प्रणित एक एनजीओ कार्यकर्ता से बात कर रहे थे.  प्रणित ने महिला से पूछा कि वह किस एनजीओ के लिए काम करती है. जब महिला ने बताया कि एनजीओ का नाम "हमारा फुटपाथ" है, तो प्रणित हँस पड़े और मज़ाक में कहा, "कौन है इसका ब्रांड एंबेसडर... सलमान खान?" अभिनेता के कथित हिट-एंड-रन मामले का ज़िक्र करते हुए. इसके अलावा, प्रणित का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसमें वह मज़ाक करते हुए कहते नज़र आए थे, "सलमान पैसे नहीं खाता, लोगों का करियर खत्म करता है."

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. बिग बॉस 19 क्या है?

बिग बॉस 19 भारत का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीज़न है, जिसमें अलग-अलग प्रतिभागी एक ही घर में रहते हैं और टास्क व चुनौतियों का सामना करते हैं.

2. बिग बॉस 19 का होस्ट कौन है?

इस सीज़न को भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

3. बिग बॉस 19 किस चैनल पर आता है?

 यह शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और ओटीटी पर JioCinema पर भी देखा जा सकता है.

4. बिग बॉस 19 कब शुरू हुआ?

शो का प्रीमियर हाल ही में हुआ है, और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

5. बिग बॉस 19 के घरवालों (प्रतिभागियों) में कौन-कौन हैं?

हर साल की तरह इस बार भी शो में टीवी, बॉलीवुड, सोशल मीडिया और अन्य क्षेत्रों से आए कई चर्चित चेहरे घर का हिस्सा बने हैं. (आधिकारिक लिस्ट चैनल द्वारा जारी की गई है.)

6. बिग बॉस 19 का फॉर्मेट क्या है?

शो में प्रतिभागियों को 100 दिनों से ज्यादा एक ही घर में कैमरों की निगरानी में रहना होता है. हर हफ्ते नॉमिनेशन और एविक्शन के जरिए एक-एक कर सदस्य बाहर होते जाते हैं और अंत में एक विजेता चुना जाता है.

Tags : 'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | Salman Khan got angry at Pranit More 

Read More

Param Sundari Box Office Collection Day 1: Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की लवस्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ ने मोहब्बत में लहूलुहान किया मैदान, संजय दत्त के खलनायक अवतार ने उड़ाया गर्दा

Allu Kanakaratnam Death: अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का हुआ निधन, राम चरण ने रद्द की ‘पेद्दी’ की शूटिंग

Pati Patni Aur Woh 2 crew fight: 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर पर हुआ हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisment
Latest Stories