/mayapuri/media/media_files/TH5XL6MCZpYRdYGgrfDH.png)
Sonam Khan
रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर दिन नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच उत्साह का स्तर बढ़ा रहा है. इस बार शो को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे. वहीं अब धीरे-धीरे इसके कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. पता चला है कि फिल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम खान बिग बॉस ओटीटी के आने वाले सीजन का हिस्सा हो सकती हैं.
बिग बॉस 3 में नजर आएंगी सोनम खान?
दरअसल, सोनम खान तीन दशकों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस से संपर्क किया गया है. वैसे, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन शो में उनकी एंट्री से एक्साइटमेंट लेवल बढ़ जाएगा. बता दें साल 1994 में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म इंसानियत के बाद यह सोनम की शोबिज में वापसी होगी. सोनम खान ने 15 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और भारत छोड़कर स्विट्जरलैंड चली गईं. अभिनेत्री को अपने परिवार पर ध्यान देना पड़ा.
21 जून से प्रसारित होगा शो
इसके अलावा, सना सुल्तान खान उन प्रतियोगियों में से एक हैं जिन्हें शो के लिए चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी, अनुषा दांडेकर, तनुश्री दत्ता, अहाना देओल, त्रिशाला दत्त, भव्य गांधी, सना सुल्तान, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शीजान खान, हर्षद चोपड़ा और अन्य से शो के लिए संपर्क किया गया है. अनिल कपूर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे. यह शो 21 जून को प्रसारित होगा.
साल 2021 में हुई थी बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत
बिग बॉस ओटीटी एक लोकप्रिय स्पिन-ऑफ है. करण जौहर ने पहले सीजन की मेजबानी की और यह वूट पर स्ट्रीम हुआ. दूसरे सीजन की मेजबानी का जिम्मा फिर से लंबे समय से बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को मिला . पहले सीजन की विजेता अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल थीं , जबकि दूसरे सीजन में यूट्यूबर एल्विश यादव विजेता बने थे.
Bigg Boss OTT 3 NEW PROMO
Read More:
जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का ट्रेलर आउट
नूर मालबिका दास सुसाइड केस पर एक्ट्रेस की मां का बयान आया सामने
वरुण धवन ने किराए पर लिया ऋतिक का अपार्टमेंट, बनेंगे अक्षय के पड़ोसी
Jammu Kashmir आतंकी हमले पर कंगना रनौत- अनुपम खेर ने जताया दुख