/mayapuri/media/media_files/2025/01/17/0MSZXzVLHmH2KM64XCB9.jpg)
चार महीनों की कड़ी मेहनत और मुकाबले के बाद, सारेगामापा अब अपने आखिरी चरण में है. दर्शक शानदार परफॉर्मेंस का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, जहां कंटेस्टेंट्स ने मेंटर्स सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा, और गुरु रंधावा की देखरेख में अपनी प्रतिभा को निखारा है. इस वीकेंड का ग्रैंड फिनाले वाकई संगीत का जबर्दस्त जश्न लेकर आया है, जिसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स - श्रध्दा मिश्रा, उज्जवल मोतीराम गजभर, शुभाश्री देबनाथ, बिदिशा हतीमुरिया, महार्षि सनत पंड्या और पार्वती मीनाक्षी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले हैं.
इस शानदार एपिसोड में, शुभाश्री देबनाथ ने अपनी जादुई आवाज़ से 'तू शायर है', 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 'एक दो तीन' गानों का मेडली पेश किया. उनकी इस परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि मेंटर्स और खास मेहमानों - दिग्गज गायक उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति, और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से भी खूब तारीफें बटोरी. माहौल तब और खास हो गया, जब उदित नारायण ने मंच पर शुभाश्री के मंगेतर को बुलाकर इस पल को एक ग्रैंड संगीत समारोह में बदल दिया. इस मौके पर पूरा सेट खुशी से झूम उठा और यह शाम एक यादगार संगीत समारोह बन गई.
उदित नारायण ने कहा, "मेरे पास आपके लिए एक सरप्राइज़ है. जैसे सानू दा ने आपकी सगाई पर परफॉर्म किया था, वैसे ही मैं भी आज आपके लिए गाना चाहता हूं." इसके बाद मंच पर 'मेहंदी लगाके रखना', 'साजन जी घर आए' और 'लाल दुपट्टा' जैसे सदाबहार गानों पर सभी मेंटर्स, कंटेस्टेंट्स और खास मेहमान झूम उठे. जब पूरा सेट शुभाश्री के संगीत का जश्न मना रहा था, तभी फाइनलिस्ट्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शो में जोश भर दिया, जो इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं.
तो कौन बनेगा इस सीज़न का विनर? यह जानने के लिए देखिए सारेगामापा का ग्रैंड फिनाले इस शनिवार, 18 जनवरी, रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
by SHILPA PATIL
Read More
CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने