/mayapuri/media/media_files/rXG7gddHV5LDW2pHLF1w.png)
रियलिटी शोज़: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अब नए- नए ट्विस्ट और सरप्राइज आ रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स फुल फार्म में आ चुके हैं. इस बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के नए एपिसोड अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच विवाद शुरू हो गया है. इसकी वजह बना फोन है. वहीं अरमान मलिक ने गुस्से में आकर विशाल पांडे को मच्छर तक कह दिया है.
जब मच्छर कहने पर भड़के विशाल
#BiggBossOTT3: #VishalPandey and #ArmaanMalik Argument Each Other For Copy Content
— Bikram😉 (@BikramMahauty) July 1, 2024
Finally #LovekeshKataria Say to Armaan About Vishal Pandey Strong to Talk Everyone#BBOTT3#BiggBoss#ElvishArmy#ElvishYadav#LuvKatria#Vishalians#SanaKeSitare#NaezyTheBaa#BBOTT3onJioCinemapic.twitter.com/7CUmB7EKDC
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरमान मलिक और विशाल पांडे आपस में लड़ते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में अरमान मलिक को विशाल पांडे पर अपना मोबाइल फोन छिपाने पर गुस्सा आ गया. जैसे ही अरमान ने उनके वायरल 'कच्चा बादाम' वीडियो को लेकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. वहीं अपने फोन को छिपाने के बारे में पूछे जाने पर विशाल ने कहा कि वह मजाक कर रहा था. इसके बाद अरमान ने उन्हें काम पर वापस जाने के लिए कहा और 'कच्चा बादाम' गाना गाना शुरू कर दिया. विशाल ने उन्हें फिर से चेतावनी दी और कहा, "एक बार फिर मेरे कंटेंट पर बोलके दिखाना, तुझे बताता हूं. विशाल की बात सुनकर अरमान उन्हें कई बार 'मच्छर' कह दिया.
बिग बॉस ओटीटी 3 से बाद हो चुके हैं दो कंटेस्टेंट
आपको बता दें कि अब तक घर से दो लोग बेघर हो चुके हैं. इनमें पायल मलिक और नीरज गोयत शामिल हैं. इन कंटेस्टेंट के बेघर होने के बाद अब घर में शिवानी कुमारी, दीपक, कृतिका मलिक, विशाल पांडे, लव कटारिया, साई केतन राव, मनीषा, सना सुल्तान और सना मकबूल बचे हैं.
ReadMore:
प्रेम ग्रंथ में माधुरी संग रेप सीन को लेकर Govind Namdev ने दिया बयान
सीएम एकनाथ शिंदे और बॉबी देओल ने किया फिल्म 'धरमवीर 2' का पोस्टर लॉन्च
Barzakh Trailer: फवाद खान और सनम सईद की सीरीज बरज़ख का ट्रेलर आउट
अनिल कपूर पर भड़की पौलोमी दास, कहा-'उन्होंने मेरे लिए कोई स्टैंड नहीं'