/mayapuri/media/media_files/2025/01/17/kpJmfBsMaqs1hADwpiJD.jpg)
ज़ी टीवी के आइकॉनिक सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा का ग्रैंड फिनाले इस बार दर्शकों के लिए एक संगीत का एक यादगार जश्न लेकर आया है. इस खास एपिसोड में शानदार परफॉर्मेंस, दिल को छू लेने वाले पल और ढेर सारी खुशियां देखने को मिलेंगी. मंच की रौनक बढ़ाने के लिए म्यूज़िक जगत के दिग्गज - उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति, अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. साथ ही, इस जश्न में चार चांद लगाने भारतीय क्रिकेट के सितारे हरभजन सिंह भी अपनी जोशीली मौजूदगी से माहौल को और खास बनाएंगे.
शो के दौरान, फाइनलिस्ट्स ने अपनी परफॉर्मेंस में जी-जान लगा दी, और सभी मेंटर्स और मेहमानों का दिल जीत लिया. खासतौर पर, कंटेस्टेंट श्रध्दा ने 'धूम मचाले', 'तौबा तौबा' और 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' जैसे गानों पर ऐसी दमदार परफॉर्मेंस दी कि उदित नारायण को उनके बेटे आदित्य नारायण की याद आ गई. यह परफॉर्मेंस उन्हें उस दौर में ले गई जब आदित्य ने अपने म्यूज़िकल करियर की शुरुआत इसी मंच से की थी.
उदित नारायण ने भावुक होकर कहा, ''हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे कामयाब हों और अपने सपने पूरे करें. आज आपकी परफॉर्मेंस देखकर मुझे आदित्य की शुरुआत याद आ गई. यही ज़ी टीवी का शो सारेगामापा था, जहां से उसने अपना सफर शुरू किया. आज आप भी इसी मंच पर दिग्गज गायकों के सामने गा रही हैं. मुझे आप पर बहुत गर्व है.''
इस भावुक पल ने सेट पर मौजूद सभी का दिल छू लिया.
सारेगामापा का ग्रैंड फिनाले इस बार बेहतरीन म्यूज़िकल फेस्टिवल लेकर आया है. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स अपने मेंटर्स - सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा, और गुरु रंधावा के साथ अपनी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं. जहां विनर के नाम का खुलासा होने वाला है, वहीं दर्शकों की धड़कनें तेज होती जाएंगी.
तो कौन बनेगा इस सीज़न का विजेता? जानने के लिए देखिए सारेगामापा का ग्रैंड फिनाले, इस शनिवार, 18 जनवरी, रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Read More
CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने