Advertisment

Zee TV ने भारतीय टैलेंट को दिया अंतर्राष्ट्रीय मंच: 'Sa Re Ga Ma Pa' ने वेंबली में रचा इतिहास

भारतीय संगीत और रियलिटी टेलीविजन के लिए यह ऐतिहासिक पल था, जब 'सारेगामापा' की टैलेंटेड कंटेंस्टेंट्स श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने यूके के दो प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी शानदार लाइव परफॉर्मेंस पेश की...

New Update
Zee TV ने भारतीय टैलेंट को दिया अंतर्राष्ट्रीय मंच 'Sa Re Ga Ma Pa' ने वेंबली में रचा इतिहास
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय संगीत और रियलिटी टेलीविजन के लिए यह ऐतिहासिक पल था, जब 'सारेगामापा' की टैलेंटेड कंटेंस्टेंट्स श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने यूके के दो प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी शानदार लाइव परफॉर्मेंस पेश की. 25 जनवरी को बीपी पल्स बर्मिंघम और 26 जनवरी को लंदन के ओवो एरीना वेंबली में इन गायिकाओं ने अपने सुरों से समां बांध दिया. यह पल ज़ी टीवी के इस सबसे प्रतिष्ठित म्यूज़िक रियलिटी शो के लिए बेहद खास था, क्योंकि यह पहली बार था जब किसी भारतीय टेलीविज़न प्लेटफॉर्म ने अपने कंटेंस्टेंट्स को इतने बड़े वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत किया.  

saregamapa

saregamapa

saregamapa

saregamapa

वेंबली वही जाना-माना ग्लोबल स्टेज है, जहां आशा भोसले, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अरिजीत सिंह, सोनू निगम और श्रेया घोषाल जैसे दिग्गज अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं. अब इस मंच पर 'सारेगामापा' की इन दो यंग सिंगर्स ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि ज़ी टीवी का मंच सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है और उभरते कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का माद्दा रखता है.  

saregamapa

saregamapa

saregamapa

saregamapa

इसके अलावा, श्रद्धा और पार्वती को खास तौर पर भारतीय उच्चायोग के गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित किया गया. 26 जनवरी को हुए इस गरिमामय आयोजन में उन्होंने दो देशभक्ति गीतों 'परदेस - ये मेरा इंडिया’ और 'कर्मा - दिल दिया है जान भी देंगे’ को अपनी सुरीली आवाज़ में पेश किया. उनकी दिल छू लेने वालीं पेशकश ने वहां मौजूद खास मेहमानों और दिग्गज हस्तियों के दिलों में देशभक्ति का जज़्बा और गहरा कर दिया.  

ju

इस ऐतिहासिक मौके पर ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड के सीईओ श्री पुनीत गोयनका ने कहा, "ज़ी में हम हमेशा टैलेंट को आगे बढ़ाने, हदों से गुजर जाने और भारतीय कला एवं संस्कृति को वैश्विक मंचों पर पेश करने में विश्वास रखते हैं. हमारे सारेगामापा कंटेंस्टेंट्स ने लंदन में वेंबली के प्रतिष्ठित मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जो यादगार प्रस्तुतियां दीं, वो इसी सोच का नतीजा है, खासकर जब वे भारतीय उच्चायोग की मौजूदगी में गा रहे थे."

saregamapa

यह ऐतिहासिक कामयाबी ज़ी टीवी के उस अनोखे नज़रिए की मिसाल है, जो भारतीय टैलेंट को नई बुलंदियों तक ले जाने का जज़्बा रखता है. 'सारेगामापा' के कंटेस्टेंट्स को दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर पहुंचाकर और भारतीय संस्कृति का गर्व बढ़ाकर, ज़ी टीवी एक बार फिर साबित कर रहा है कि वो टैलेंट को निखारने और उभरते गायकों के लिए नए रास्ते बनाने में सबसे आगे है!

saregamapa

'सारेगामापा' लगातार अपने कंटेंस्टेंट्स को बेहतरीन मंच देता आ रहा है, जिससे यह भारतीय मनोरंजन जगत में एक अग्रणी शो के रूप में अपनी पहचान बनाए रखता है. यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो सपनों को पंख देता है, उत्कृष्टता को प्रेरित करता है और ऐसी विरासत रचता है जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है.

saregamapa

by shilpa patil

Read More

भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती

'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई

Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा

'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?

Advertisment
Latest Stories