विक्की जैन बिग बॉस 17 से हुए बाहर, अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल
रियलिटी शोज़ ::बिग बॉस 17 अब अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. हाल ही में घर से विक्की जैन घर से बेघर हो चुके हैं. घर के अन्दर उन्होंने 100 दिन से ज्यादा का समय बिताया है. लेकिन ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले घर से बेघर होने पर वह जरुर निराश हुए होंगे.