Advertisment

Happy Patel Review: दर्शक को हंसाने में नाकाम रही ‘हैप्पी पटेल’

रिव्यूज: Happy Patel movie Review: अगर आप वीर दास की फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है.

New Update
Happy Patel Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म: हैप्पी पटेल
कास्ट: वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह
डायरेक्टर: वीर दास
रेटिंग: 2 स्टार

Advertisment

Happy Patel Review: हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) वीर दास की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, जो 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और जासूसी थ्रिलर का ऐसा मिश्रण पेश करती है, जिसमें लॉजिक से ज्यादा एंटरटेनमेंट पर जोर दिया गया है. फिल्म में आपको एक के बाद एक कई ऐसे एलिमेंट देखने को मिलते हैं, जो दिमाग से ज्यादा हल्के-फुल्के अंदाज़ में परोसे गए हैं.

Happy Patel Khatarnak Jasoos Trailer: आमिर खान और वीर दास की फिल्म 'हैप्पी पटेल' का ट्रेलर आउट

हैप्पी पटेल की कहानी क्या हैं? (Happy Patel: Khatarnak Jasoos Plot) 

हैप्पी पटेल की कहानी 90 के दशक के गोवा से शुरू होती है, जहां गैंगस्टर जिम्मी (आमिर खान) और दो इंटरनेशनल एजेंट्स के बीच खतरनाक मुठभेड़ होती है. इस टकराव में जिम्मी मारा जाता है और एक मासूम बच्चा अनाथ हो जाता है, जिसकी मां भी इस हिंसा का शिकार बनती है. कहानी 30 साल बाद वर्तमान में पहुंचती है, जहां वही बच्चा हैप्पी (वीर दास) बड़ा होकर अपने एजेंट पिता के नक्शे-कदम पर चलना चाहता है, लेकिन MI7 (यूके एजेंसी का मज़ेदार स्पूफ) की परीक्षा में वह सात बार फेल हो चुका है. डांस और कुकिंग में माहिर हैप्पी को भारत और हिंदी की ट्रेनिंग बॉलीवुड फिल्मों के जरिए दी जाती है, जिसके बाद उसे गोवा में एक गोरी साइंटिस्ट को ढूंढने का मिशन सौंपा जाता है. गोवा पहुंचते ही उसकी मुलाकात लोकल कोऑर्डिनेटर गीत (शारिब हाशमी), उसकी जूनियर रॉक्सी (सृष्टि तावड़े), डांसर रूपा (मिथिला पालकर) और मामा (मोना सिंह) से होती है. मामा दरअसल इलाके की खतरनाक डॉन और जिम्मी की बेटी है, जो कटलेट खिलाते-खिलाते आतंक फैलाती है और देसी फेयरनेस क्रीम लॉन्च करने के लिए अंग्रेज साइंटिस्ट को कैद किए हुए है. अब हैप्पी अपने मिशन में सफल होता है या मामा की दबंगई के आगे हार जाता है, यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी.

Dhurandhar 2: धुरंधर 2 के ट्रेलर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

परफॉर्मेंस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos Acting)

Happy Patel Khatarnak Jasoos

फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की बात करें तो वीर दास अपने किरदार में पूरी तरह फिट नजर आते हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म की बड़ी ताकत बनकर उभरती है. आमिर खान का कैमियो भले ही छोटा हो, लेकिन वह बेहद प्रभावशाली और यादगार है. इमरान खान लंबे समय बाद दमदार अंदाज़ में वापसी कर दर्शकों को चौंका देते हैं. वहीं शारिब हाशमी अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशंस से किरदार में जान डालते हैं. हालांकि, मोना सिंह की परफॉर्मेंस उनके किरदार की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाती और उतना असर नहीं छोड़ पाती.

Border 2 Trailer: सनी देओल की दहाड़ से पाकिस्तान में फिर मचेगा बवाल

डायरेक्शन  (Happy Patel: Khatarnak Jasoos Direction)

वीर दास ने अमोघ रणदिवे के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है और कवि शास्त्री के साथ इसका निर्देशन भी संभाला है, लेकिन डायरेक्शन के स्तर पर फिल्म कमजोर साबित होती है. कवि शास्त्री और वीर दास की जोड़ी निर्देशन में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाती. डायलॉग्स में जान की कमी साफ नजर आती है, वहीं स्क्रीनप्ले भी शुरुआत से अंत तक बिखरा हुआ महसूस होता है. फिल्म की रफ्तार और टोन एकसमान नहीं रह पाती और कई जगहों पर खामियां खुलकर सामने आती हैं. सीन का सही क्रम न होना कहानी को और उलझा देता है, जिससे दर्शकों का जुड़ाव बन नहीं पाता.

Ek Din Teaser: साई पल्लवी के प्यार में दिवाने हुए जुनैद खान

म्यूज़िक 

म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर फ़िल्म के अजीब टोन के हिसाब से हैं, लेकिन कोई खास असर नहीं छोड़ते. गाने कहानी में घुल-मिल जाते हैं, लेकिन ज़्यादा वैल्यू नहीं जोड़ते, और बैकग्राउंड स्कोर ज़्यादातर कॉमिक पलों को बढ़ाने का काम करता है. काम का है लेकिन भूलने लायक.

क्या फिल्म देखी जानी चाहिए?  (what movie should i watch?

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस में कुछ ऐसे पल जरूर हैं जो वीर दास के ह्यूमर के दम पर असर छोड़ते हैं, लेकिन कमजोर निर्देशन और जरूरत से ज्यादा एडल्ट कॉमेडी फिल्म को नुकसान पहुंचाती है. यह फिल्म फैमिली ऑडियंस के लिए नहीं है और इसका कंटेंट ज्यादातर अंग्रेज़ी बोलने वाले शहरी दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया लगता है. हालांकि कुछ सीन में हंसी जरूर आती है, लेकिन फिल्म उस मज़े को लगातार बनाए रखने में नाकाम रहती है, क्योंकि इसमें जरूरी अनुशासन और संतुलन की साफ कमी नजर आती है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस किस तरह की फिल्म है? (What kind of film is Happy Patel: Khatarnak Jasoos?)

यह एक पैरोडी फिल्म है, जिसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और जासूसी थ्रिलर का मिश्रण देखने को मिलता है.

Q2. इस फिल्म के निर्देशक कौन हैं? (Who directed the film?)

फिल्म का निर्देशन वीर दास ने कवि शास्त्री के साथ मिलकर किया है. यह वीर दास की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है.

Q3. हैप्पी पटेल की कहानी क्या है? (What is the story of Happy Patel about?)

फिल्म की कहानी एक ऐसे एजेंट हैप्पी पटेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जासूस बनना चाहता है लेकिन अजीब हालात और मज़ेदार मिशनों में फंस जाता है.

Q4. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main cast members?)

फिल्म में वीर दास, शारिब हाशमी, मिथिला पालकर, मोना सिंह, सृष्टि तावड़े और आमिर खान (कैमियो) नजर आते हैं.

Q5. क्या फिल्म फैमिली के साथ देखी जा सकती है? (Is the film family-friendly?)

नहीं, फिल्म में एडल्ट कॉमेडी ज्यादा होने की वजह से यह पूरी तरह फैमिली-फ्रेंडली नहीं मानी जा सकती.

Tags : Happy Patel Khatarnak Jasoos | imran khan happy patel | Happy Patel Khatarnak Jasoos Trailer | Aamir Khan | Vir Das | Vir Das story | Vir Das news

Advertisment
Latest Stories