Advertisment

Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत- मृणाल की फिल्म 'दो दीवाने सहर में' की रिलीज डेट का हुआ एलान

ताजा खबर: Do Deewane Seher Mein: सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की 'दो दीवाने सहर में' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस नई जोड़ी को लेकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.

New Update
do deewane seher mein
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Do Deewane Seher Mein: एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पहली बार संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शंस की बनाई फिल्म 'दो दीवाने सहर में' (Do Deewane Seher Mein) में साथ काम करने के लिए तैयार हैं. इस नई जोड़ी को लेकर फैंस में उत्साह साफ दिख रहा है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट (Do Deewane Seher Mein Release Date) का ऐलान भी कर दिया है, जिसके बाद थिएटर्स में रोमांस के एक नए दौर की शुरुआत होती दिखाई दे रही है.

Advertisment

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म का हुई एलान (Do Deewane Seher Mein to release date)

आपको बता दें कि आज, 21 नवंबर को मेकर्स ने 1.06 मिनट के अनाउंसमेंट वीडियो के साथ फिल्म को रिलीज किया. वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर को शशांक और रोशनी के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है. (Do Deewane Seher Mein to release date) फर्स्ट-लुक वीडियो में शहर के हल्के नज़ारे, हल्के रंग और कान को भाने वाली धुन का इस्तेमाल करके फिल्म के माहौल का इशारा दिया गया है. इस अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "दो दिल, एक सहर, और एक इम्परफेक्टली परफेक्ट प्रेम कहानी! इस वैलेंटाइन डे, इश्क से इश्क हो जाएगा".

Aishwarya Rai Bachchan: पिता कृष्णराज राय को याद कर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन

दो दीवाने सहर की स्टारकास्ट  (Do Deewane Seher Mein Starcast)

Siddhant Chaturvedi & Mrunal Thakur

वहीं फिल्म दो दीवाने सहर में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर के अलावा दो दीवाने शहर में, इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा, विराज गहलानी, संदीपा धर, दीपराज राणा, मोना अंबेगावकर, अचिंत कौर, नवीन कौशिक और मास्टर इनेश कोटियन भी हैं. दो दीवाने सहर में को रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने पहले श्रीदेवी की मॉम और युधरा डायरेक्ट की थी, जिसमें सिद्धांत और मालविका मोहनन ने एक्टिंग की थी. यह सिद्धांत के साथ उनका दूसरा ऑन-स्क्रीन कोलेबोरेशन है. बता दें 'दो दीवाने सहर में' 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Dipika Kakar: कैंसर के इलाज को लेकर क्यों चिंतित हैं दीपिका कक्कड़, जानें वजह!

1977 की फिल्म के सॉन्ग से मिलता हैं नाम (The name comes from a song from a 1977 film)

बता दें सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म सॉन्ग "दो दीवाने शहर में से मिलता हैं. यह बॉलीवुड फिल्म घरोंदा (1977) का एक भारतीय हिंदी गाना है . फिल्म का निर्देशन भीमसेन खुराना ने किया था. गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे और संगीत जयदेव ने दिया था .  1977 में गुलजार ने इस गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इस गाने को भूपिंदर सिंह और रूना लैला ने गाया था. फिल्म में अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब, डॉ. श्रीराम लागू मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Gharaonda

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर वर्कफ्रंट

Siddhant Chaturvedi & Mrunal Thakur

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी आखिरी बार धड़क 2 में  नजर आए थे. वहीं अब एक्टर दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और जया बच्चन लीड रोल में हैं. वहीं मृणाल ठाकुर के पास डकैत: ए लव स्टोरी, है जवानी तो इश्क होना है और पूजा मेरी जान है.

Homebound OTT Release: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ईशान खट्टर-विशाल जेठवा की होमबाउंड!

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. ‘दो दीवाने शहर में’ क्या है? (What is ‘Do Deewane Seher Mein’?)

दो दीवाने शहर में संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शंस के तहत बन रही एक रोमांटिक फिल्म है.

2. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors?)

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

3. क्या यह पहला मौका है जब सिद्धांत और मृणाल साथ काम कर रहे हैं? (. Is this the first collaboration between Siddhant and Mrunal?)

हाँ, यह पहली बार है जब दोनों एक साथ किसी फिल्म में नज़र आने वाले हैं.

4. फिल्म का जॉनर क्या है?(What is the genre of the film?)

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

5. फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing the film?)

फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शंस कर रहा है. निर्देशक के बारे में मेकर्स जल्द आधिकारिक जानकारी देंगे.

Tags : Siddhant Chaturvedi instagram | mrunal thakur film | Sanjay Leela Bhansali

Advertisment
Latest Stories