Advertisment

यहां पढ़े 'Mere Husband Ki Biwi' Movie का मजेदार Review

Mere Husband Ki Biwi Movie Review: 2010 से लेखक के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अजीज ने 'हैप्पी भाग जाएगी' जैसी कुछ अच्छी फिल्में भी निर्देशित की हैं. पर बतौर लेखक व निर्देशक उनकी ताजातरीन फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी'...

New Update
यहां पढ़े 'Mere Husband Ki Biwi' Movie का मजेदार Review

Mere Husband Ki Biwi Movie Review

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

निर्माता: पूजा फिल्मस के लिए वाशू भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख
लेखकः मुदस्सर अजीज
निर्देशक: मुदस्सर अजीज
कलाकार: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, कंवलजीत सिंह, अनीता राज, शक्ति कपूर, हर्ष गुजराल, आदित्य सील व अन्य
अवधि: दो घंटे 23 मिनट

Mere Husband Ki Biwi Movie Review: 2010 से लेखक के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अजीज ने 'हैप्पी भाग जाएगी' जैसी कुछ अच्छी फिल्में भी निर्देशित की हैं. पर बतौर लेखक व निर्देशक उनकी ताजातरीन फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' बेसिर पैर की कहानी  से युक्त अति बेतुकी फिल्म है. फिल्म में लॉजिक व परिपक्वता के साथ मनोरंजन का घोर अभाव है.

Mere Husband Ki Biwi Movie

कहानी:

मेरे हसबैंड की बीवी मूवी की शुरुआत ऐसे होती है कि दिल्ली में रहने वाला अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) से,जो अपनी पत्नी प्रभलीन चड्ढा (भूमि पेडणेकरंह)  से आतंकित नजर आता है. उसका चित्रण शुरुआत में ऐसे किया गया है जैसे बहुत क्रूर होगी. उसने पति को बहुत प्रताड़ित किया होगा. उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया होगा. हालांकि, दोनों अलग हो चुके हैं. अंकुर की हर अच्घ्छे बुरे समय में उसका दोस्त कुरैशी (हर्ष गुजराल) साथ रहता है. अंकुर अपने पारिवारिक बिजनेस के सिलसिले में ऋषिकेश आता है वहां कॉलेज के दिनों में आकर्षण का केंद्र रहीं अंतरा खन्ना (रकुल प्रीत सिंह) से उसकी मुलाकात होती है. अंतरा एक हैंग-ग्लाइडिंग ट्रेनर है. वे मिलते हैं, घूमते हैं और अंकुर अंतरा के साथ घूमने की हिम्मत भी करता है. उतरने पर, एक्रोफोबिक अंकुर को मिचली महसूस होती है, जबकि लड़की मुस्कुराती है. अपने शुरुआती प्रस्ताव को ठुकराने के बाद, अंकुर उसे प्रभावित करने के लिए एक अजीब तरीका लेकर आता है- वह एक आलीशान मॉल में जाता है, और अंतरा और उसके सख्त, असभ्य भाई, रिकी (डिनो मोरिया) के ठीक सामने पहुँचता है. कुछ नाटकीय संवादों के बाद अंतरा और उसका भाई  प्रभावित होता है. फिर एक दिन अंतरा को अंकुर अपना अतीत बताता है. जब अंकुर, अंतरा को अतीत बताता है तो पता चलता है कि प्रभलीन काफी बोल्ड, बिंदास और तेज तर्रार रही है. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह न्यूज चैनल में काम करने लग जाती है. अंकुर ने उसके गावं जाकर उसका हाथ मांगा था. पर शादी के बाद यह नौकरी उनके रिश्ते में आड़े आती है. दोनों में अलगाव हो जाता है. इधर अंतरा, अंकुर के साथ स्कॉटलैंड में एक भव्य समारोह और रिसेप्शन के साथ शादी करने की योजना बनाती है. तभी प्रभलीन उनकी जिंदगी में लौट आती है. दरअसल, एक दुर्घटना में उसकी याददाश्त चली गई है. इसमें उसे अपनी शादी याद है लेकिन अलगाव नहीं. अब अंतरा और प्रभलीन में उसे पाने की होड़ मचती है. सभी स्कॉटलैंड पहुँच जाते है. उसके बाद क्या होता है,यह बताने की जरुरत नहीं..

Mere Husband Ki Biwi Movie

रिव्यूः

बॉलीवुड में इन दिनों इस बात की सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर हिंदी फिल्में चल क्यों नही रही हैं? दर्शक सिनेमाघर क्यों नही आ रहा है? इसका सरल जवाब यही है कि मुदस्सर अजीज की यह फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' है. मुदस्सर अजीज ने अपनी पिछली फिल्म ''खेल खेल में'' की असफलता से भी कुछ नहीं सीखा. वास्तव में मुदस्सर ने तो अपनी गलती से सीखने की बजाय पिछली फिल्म की असफलता के लिए दर्शकों को ही अपरिपक्व बता दिया था. दर्शक तो असमझ है,पर लेखक व निर्देशक मुदस्सर अजीज की समझदारी की मिसाल यह है कि फिल्म के अंदर एक बेचलर पार्टी है,जिसमें लड़कों के पिता भी शामिल हैं, शायद निर्देशक व लेखक मुदस्सर के अनुसार युवा लड़को के पिता भी बैचलर होते होंगे. 'मेरे हसबैंड की बीवी' की कहानी विखराव ही विखराव है. लगता है कि लेखक व निर्देशक ने लोकेशन के अनुसार कुछ द्रश्य फिल्माए और फिल्म के रूप में परोस दिया. उन्हे यही नही पता कि वह बताना क्या चाहते हैं. इंटरवल से पहले अचानक बेचलर पार्टी और मार पीट के द्रश्य जबरन ठूसकर फिल्म को खिंचा गया है. अंतरा लंदन व दिल्ली के बीच रहती है,पर वह ऋषिकेश में पेरा ग्लैडिंग क्येा सिखा रही है, पता नही. अंकुर व प्रभलीन के बीच तलाक की वजह साफ नही है. जब अंकुर,अंतरा के साथ करने वाला होता है,तो प्रभलीन को अचानक अंकुर चाहिए होता है जबकि उसके साथ उसका ब्वायफ्रेंड राजवीर (आदित्य सील) है. उसकी वजह स्पष्ट नहीं है. अंत में प्रभलीन अचानक से क्यों अपनी गलती मान लेती है? सब कुछ बहुत ही बेसिर पैर की बाते भरी गयी है.  

Mere Husband Ki Biwi Movie

एक्टिंगः

पिछले लंबे समय से अर्जुन कपूर के अभिनय की आलोचना हो रही है, पर अर्जुन है कि अपने अभिनय को सुधारना ही नहीं चाहते. बामुश्किल कुछ भावनात्मक दृश्यों में उनका अभिनय ठीक ठाक है.रोमांस करते हुए वह बिलकुल नही जंचते.  फिल्म में अंतरा के किरदार में रकुल प्रीत सिंह अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहती हैं. प्रभलीन के किरदार में भूमि पेडणेकर हैं, जिन्हे देखकर यह यकीन ही होता कि वह इससे पहले दर्जन भर फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित कर चुकी है. इनफ्युलेंसर से अभिनेता बने हर्ष गुजराल को अभी काफी मेहनत करने की जरुरत है. आदत्यि सील का किरदार जबरन ठॅूंसा हुआ लगता है.

Mere Husband Ki Biwi Movie

Read More

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

#actress rakul preet singh #arjun kapoor #Bhumi Pednekar #jacky bhagnani #harsh gujral #Mere Husband Ki Biwi #mere husband ki biwi #Mere Husband Ki Biwi Official Trailer Launch #Mere Husband Ki Biwi Official Trailer #Mere Husband Ki Biwi Trailer #Mere Husband Ki Biwi Movie Story #Mere Husband Ki Biwi Delhi Press Conference
Advertisment
Latest Stories