चंद्र मोहन शर्मा सीनियर फिल्म क्रिटिक
क्रिटिक रेटिंग 4 स्टार
बॉक्स ऑफिस 3 स्टार
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई इकलौती हिन्दी फिल्म श्री कांत मेरी नजर में एक टिपिकल बॉलीवुड बायोपिक फिल्म नहीं है, जिसे टी सीरीज के भूषण कुमार और किशन कुमार ने सिर्फ कमाई करने या फिर दर्शको को एंटरटेन करने के मकसद से बनाया है बल्कि यह पूरी ईमानदारी के साथ बनाई गई एक ऐसी बेहतरीन बायोपिक फिल्म है जिसे अच्छी और लीक से हटकर बनी फिल्मों के लवर्स को जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म में मेकर ने टिकट खिड़की पर बिकाऊ कोई सस्ता मिर्च मसाला नहीं छिड़का है.
यह फिल्म एक दृष्टिहीन व्यक्ति श्री कांत (राज कुमार राव) की उस यात्रा को पूरी ईमानदारी के साथ आपको दिखाती है, ऐसा हिन्दी फिल्मों में अक्सर कम ही दिखता है.फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ करनी होगी की उन्होने श्री कांत के इस स्ट्रगल को और डीटेलिंग के साथ दिखाया है.
एक्टिंग
राजकुमार राव एक बार फिर अपनी भूमिका में चमकते हैं, एक छोटे से गांव के एक किसान की झुग्गी में ब्लाइंड नवजात शिशु से एक कामयाब बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के किरदार की गहराई और बारीकियां राव ने अपनी एक्टिंग से परदे पर जीवंत की है . जिसने अपने राह में आने वाली हर चुनौती को खुद अपने बुलंद इरादे और टीचर दीदी के मार्ग दर्शन में पूरा किया और हर चुनौती पर काबू पाया और अपने सपनों को साकार कर दिखाया.
Cast:
Rajkummar Rao, Jyotika, Alaya F, Sharad Kelkar, Jameel Khan
Director:
Tushar Hiranandani
Srikanth Movie Review
SPECIAL SCREENING OF SRIKANTH
Read More:
अपने करियर मे इंटीमेट या किसिंग सीन न करने पर सोनाक्षी ने दिया रिएक्शन
Ayush Sharma ने Arpita Khan से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
वैजयंती माला और चिरंजीवी को किया गया पद्म विभूषण से सम्मानित
भंसाली ने गुस्से में सेट पर फेंके फोन, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया सच