ahaan pandey family
ताजा खबर: बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सैयारा’ की ज़बरदस्त सफलता का आनंद ले रहे हैं. यह फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स से तारीफें बटोर रही है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है. खास बात ये है कि इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दो नए चेहरों – अहान पांडे और अनीत पड्ढा – को लीड रोल में लिया गया है. और ये जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई है.
500 करोड़ की ओर बढ़ रही है फिल्म (Saiyaara Box Office collection)
‘सैयारा’ अब तक ₹400 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और जल्द ही ₹500 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है. यह आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म दो डेब्यू कलाकारों के साथ बनाई गई है. इस तरह की सफलता बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलती है.
Aditya Chopra की सलाह पर लिए गए नए चेहरे
मोहित सूरी ने हाल ही में कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में स्टार्स की बजाय नए चेहरों को लेने का निर्णय निर्माता आदित्य चोपड़ा की सलाह पर लिया. मोहित कहते हैं, "मुझे बताया गया था कि इन कलाकारों में एक अलग चमक है, और वह सही चुनाव होंगे – और उन्होंने सही साबित कर दिखाया."
अहान पांडे – अंदर छुपा है 'गैलेक्सी बॉय'
मोहित सूरी ने अहान की तारीफ करते हुए कहा, "अहान में एक अलग ही चार्म है. वो न केवल शानदार एक्टिंग करता है बल्कि उसका डांसिंग टैलेंट भी कमाल का है. उसने कई फन वीडियो बनाए हैं जो उसने खुद ही हटा दिए. वो पूरी तरह 'गैलेक्सी' थिएटर वाला स्टार बन सकता है – जो फ्रंट बेंचर्स को झूमने पर मजबूर कर दे."
Aneet Padda – कॉमिक टाइमिंग में माहिर
फिल्म की फीमेल लीड अनीत के बारे में मोहित ने बताया कि उनके अंदर गजब की कॉमिक टाइमिंग है. "हाल ही में उसने मुझे कॉल कर अपनी मां की मिमिक्री की – जब उसकी मां ने उसे मास्क पहनने के लिए डांटा. मैं वीडियो कॉल पर हँसी रोक नहीं पाया."
कौन हैं Ahaan Pandey
अहान पांडे अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. उन्होंने अपनी बहन अलाना की शादी में डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ. अहान को आदित्य चोपड़ा ने 5 साल तक ग्रूम किया और एक बड़ी फिल्म के लिए तैयार किया गया था. लेकिन वो प्रोजेक्ट महामारी के कारण रद्द हो गया.
Mohit Suri की राय
मोहित कहते हैं, "मैंने कई नए एक्टर्स के साथ काम किया है – जैसे इमरान हाशमी, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर – लेकिन अहान और अनीत में कुछ खास है. मैंने अब तक उनके सारे आयाम देखे भी नहीं हैं. दर्शकों ने अभी तो उनकी प्रतिभा की पहली झलक ही देखी है."
Read More
Sunny Deol New Film: Farhan Akhtar संग जुड़े सनी देओल, तैयार है एक नई लार्जर दैन लाइफ फिल्म
Priyanka Chopra:15 साल बाद कैसी होगी प्रियंका की जिंदगी? जानिए क्या है एक्ट्रेस के दिल की ख्वाहिश