ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन फिल्म से पहले ही वह एक विवाद में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर अजय की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही नेटिज़न्स ने अजय देवगन पर देशभक्ति के नाम पर दिखावा करने का आरोप लगाया और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/07/21/ajaya-thavagana-oura-shahatha-afaratha_bbeacfff16ea1c32106690615251a664-511072.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया, जिसके को-ओनर अजय देवगन भी हैं. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला प्रस्तावित था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. इसकी वजह 26 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे जनाक्रोश को बताया जा रहा है. लोगों का कहना था कि जब देश के जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे समय में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सांस्कृतिक या खेल संबंध स्वीकार नहीं किए जा सकते.
इसी बीच अजय देवगन की शाहिद अफरीदी के साथ एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों मैदान पर खड़े होकर हंसते हुए बात कर रहे हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और लोग अजय देवगन की कथित ‘देशभक्ति’ पर सवाल उठाने लगे.
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का हमला
ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि "अजय देवगन की देशभक्ति सिर्फ कैमरे के लिए होती है", और "पैसे के लिए यह सितारे कुछ भी कर सकते हैं". एक यूजर ने लिखा, “देशभक्त फिल्मों में सिर्फ रील लाइफ तक होते हैं, रियल लाइफ में इनकी असलियत सामने आ जाती है.” वहीं कुछ ने उनकी फिल्म 'तान्हाजी' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब सिर्फ इमेज बिल्डिंग है.
क्या यह तस्वीर अभी की है?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/Ajay-Devgn-and-Shahid-Afridi-838501.jpg)
हकीकत यह है कि अजय देवगन की शाहिद अफरीदी के साथ जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह इस साल की नहीं, बल्कि पिछले साल की है, जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था और भारत ने जीत दर्ज की थी. उस समय अजय देवगन बतौर को-ओनर मैदान में मौजूद थे और उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बातचीत की थी. उसी दौरान यह तस्वीर खींची गई थी, जो अब गलत संदर्भ में वायरल हो रही है.
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTU0Y2YxMmEtZTNiNS00OGI0LTgxNDUtOGViNDM4ZWM4YmM1XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-775899.jpg)
ट्रोलिंग के बीच अजय देवगन अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले इसे 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन सैयारा फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया. इस बार फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
Read More
Tara Sutaria Boyfriend: तारा सुतारिया ने किया प्यार का इज़हार?फोटो पर कमेन्ट कर Veer Pahariya को कहा 'मेरा'!"
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हुई करण-नंदिनी की वापसी? फोटो हुई वायरल
Ajith Kumar Accident: रेस के बीच हादसे का शिकार हुए अजित कुमार, मलबा हटाकर पेश की मिसाल
Himesh Reshammiya Concert: दिल्ली में हिमेश रेशमिया का दमदार कॉन्सर्ट, जवानों को दिया ट्रिब्यूट और "ऑपरेशन सिंदूर" को किया सलाम