रकुल प्रीत सिंह: पायलट की भूमिका निभाने का मेरा अनुभव कमाल का रहा
रकुल प्रीत सिंह व्यक्तिगत ऊंचाई पर हैं। थ्रिलर रनवे 34 में अजय देवगन के सह-पायलट के रूप में अभिनेत्री की भूमिका फिल्म की रिलीज़ से पहले ही देखी जा रही है। अजय देवगन के निर्देशन में बनी दो ट्रेलरों में रकुल को तान्या अल्बुकर्क की भूमिका में दिखाया गया है।